स्मार्टफोन से सस्ते गैजेट्स तक... फेस्टिव सीजन में गिफ्ट देने के लिए बढ़िया हैं ये ऑप्शन, चेक करें प्राइस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Oct 04, 2022 06:41 PM IST
Festive season offers: देशभर में हर साल फेस्टिव सीजन (Festive Season) का इंतजार काफी बेसब्री से होता है. क्योंकि इन त्योहारों में लोगों को प्यार भरे मैसेज, ग्रीट्स और गिफ्ट भेजे जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों को गिफ्ट्स देने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. फेस्टिव सीजन में कई सारी कंपनियां अपने ब्रांड्स पर भरपूर ऑफर दे रही है. आइए जानते हैं आप किन गिफ्ट्स को गिफ्ट कर सकते हैं.
1/5
iQOO Z6 Lite
वर्ल्ड का पहला स्मार्टफोन, जो Snapdragon 4 Gen 1 chipset के साथ आया है. iQOO Z6 Lite 5G में 6.58-इंच, 1080x2408px IPS LCD और 120Hz refresh rate मिलता है. साथ ही ये 240Hz सेंपलिंग रेट, 5,000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा, 2MP का मेक्रो सेंसर और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस स्मार्टफोन को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ये अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन है. इसे आप 12,749 की कीमत में खरीद सकते हैं.
2/5
SanDisk Ultra® Dual Drive Go USB Flash Drive
इस फेस्टिव सीजन आप कई सारी मेमोरीज क्रिएट कर सकते हैं, क्योंकि अब आपको फोन स्पेस खाली करने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए. इसके लिए आप SanDisk Ultra Dual Drive Go USB Flash Drive खरीद सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपके रिश्तेदार और चाहने वाले अपनी मेमोरी को ट्रांसफर कर सकते हैं. इस ड्राइव की मदद से वो अपनी फाइल्स को USB Type-C स्मार्टफोन्स, टैबलेट, Macs और USB Type-A कम्प्यूटर में ट्रांसफर कर सकते हैं. SanDisk Ultra Dual Drive Go USB Flash Drive से फाइल्स को आप आसानी से स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
Vivo V25 5G
Vivo V25 5G आता है प्रीमियम कलर चेंजिंग डिजाइन और दमदार कैमरा परफॉर्मेंस के साथ आता है. इस festive season में आप इस दमदार फोन को किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 4500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी. vivo V25 5G के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 64 MP OIS Night Camera, 50MP का AF सेल्फी कैमरा मिलता है. ये ट्रेंडी डिजाइन, प्रीमियम फोटोग्राफी फीचर्स और बेस्ट-इन-क्लास परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. आप इसें 27,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
4/5
Havells HC4045 5-in-1 Multi-Styling Kit
आप गिफ्ट के तौर पर ये यूजफुल ऑप्शन भी दे सकते हैं. लेकिन ये उनके लिए यूजफुल है, जो अपने बालों को अलग-अलग स्टाइल में स्टाइलिश बनाना चाहते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं मल्टी स्टाइलिंग हेयर स्टाइलर की, ये हैवल्स की 5 इन 1 मल्टी-स्टाइलिंग किट है. इसके इस्तेमाल से 5 तरह के बाल स्टाइल कर सकते हैं, जिसकी कीमत है 3695 रुपए.
5/5