फोल्डेबल डिवाइस सेगमेंट में हो सकती है Apple की एंट्री, सैमसंग-वीवो को दे सकता है कड़ी टक्कर
Apple iPhone Foldable Segment: फोल्डेबल डिवाइस सेगमेंट में सैमसंग, वन प्लस और वीवो जैसी कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने कदम जमा लिया है. हालांकि, एप्पल यूजर्स को फोल्डेबल आईफोन का इंतजार है. जानिए कब लॉन्च हो सकता है फोल्डेबल आईफोन.
Apple iPhone Foldable Segment: सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, और वीवो जैसी कंपनियों ने फोल्डेबल डिवाइस सेगमेंट में अपनी पहचान बना ली है, Apple इस क्षेत्र में प्रवेश करने की कोई जल्दबाजी में नहीं दिख रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के फोल्डेबल सेगमेंट में आने की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. TrendForce की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, "Apple 2027 से पहले फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की संभावना नहीं है."
Apple iPhone Foldable Segment: Huawei Mate Xs 2 की तरह हो सकता है एप्पल को फोल्डेबल स्मार्टफोन
एप्पल के फोल्डेबल सेगमेंट में इस देरी का कारण ब्रांड का "कंपोनेंट स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस का मूल्यांकन हैं.'9to5Mac की एक रिपोर्ट में Haitong International के विश्लेषक Jeff Pu का हवाला दिया गया है, जिन्होंने कहा कि Apple का 7.9 इंच का फोल्डेबल डिवाइस, जो 2026 में रिलीज होगा, "रैप-अराउंड फोल्डेबल डिज़ाइन" के साथ आएगा. Pu ने आगे कहा कि यह स्मार्टफोन "Huawei Mate Xs 2" के समान होगा.
Apple iPhone Foldable Segment: iOS 18 में नए फीचर्स की झलक, होम स्क्रीन को कर सकेंगे कस्टमाइज
आपको बता दें कि एप्पल ने अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 18 को नए फीचर्स के साथ पेश किया. इसमें कंट्रोल सेंटर को नया अवतार देते हुए, आईफोन यूजर्स को अधिक कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स मिलेंगे. अब होम स्क्रीन को कस्टमाइज किया जा सकता है, जिसमें आइकॉन के शेप,कलर और अन्य विकल्पों को बदलने का ऑप्शन होगा. पहली बार, यूजर्स लॉक स्क्रीन के नीचे दिए गए कंट्रोल्स को कस्टमाइज कर सकते हैं. यह कंट्रोल्स गैलरी में उपलब्ध ऑप्शन्स में से चयन करके या उन्हें पूरी तरह से हटा कर किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग Craig Federighi ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "हमें iOS 18 को पेश करने में खुशी हो रही है. यह एक बड़ा लॉन्च है जिसमें कई अविश्वसनीय फीचर्स शामिल हैं. इनमें नए लेवल के क्षमताओं वाला कस्टमाइजेशन फीचर, नए तरह से डिजाइन किया गया फोटोज ऐप, और मैसेज के साथ जुड़े रहने के नई तरीके शामिल हैं. इन नए फीचर्स से हर किसी का फायदा है.'
08:09 PM IST