Amazon-Flipkart Sale की धांसू Deals में बह मत जाना, Credit Card से की ये गलती तो बिगड़ जाएगा CIBIL Score
इन दिनों अमेजन-फ्लिपकार्ट (Amazon-Flipkart Sale) जैसी तमाम ई-कॉमर्स (Ecommerce) वेबसाइट्स पर सेल चल रही हैं. इस फेस्टिव सीजन के दौरान बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की प्लानिंग करते हैं.
इन दिनों अमेजन-फ्लिपकार्ट (Amazon-Flipkart Sale) जैसी तमाम ई-कॉमर्स (Ecommerce) वेबसाइट्स पर सेल चल रही हैं. इस फेस्टिव सीजन के दौरान बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की प्लानिंग करते हैं. कई बार डील (Sale Deals) इतनी शानदार होती हैं कि लोग पैसे खर्च करते वक्त ये भी नहीं देखते कि उनके कार्ड की कितनी लिमिट खत्म हो गई है और कितनी बची है. कुछ लोग तो अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट (Credit Card Limit) ही खत्म कर देते हैं. आइए जानते हैं इससे आपको होता है क्या नुकसान.
पहले समझिए क्या होती है क्रेडिट लिमिट
क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन ही होता है. यानी आप एक तरह से बैंक से लोन लेकर उसे खर्च करते हैं और फिर बाद में उसे चुका देते हैं. हर क्रेडिट कार्ड पर बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से एक लिमिट तय करते हैं. आप उस कार्ड का इस्तेमाल कर के उस लिमिट से ज्यादा शॉपिंग नहीं कर सकते हैं.
पूरी क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करनी चाहिए या नहीं?
भले ही क्रेडिट कार्ड पर आपको एक तय सीमा तक खर्च करने की लिमिट दी गई है, जिसे आप पूरा इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. दरअसल, ऐसा करने वाले ग्राहकों को बैंक रिस्की ग्राहक मानता है. बैंक को लगता है कि यह ग्राहक कर्ज पर बहुत ज्यादा निर्भर है. अगर आप अपने क्रेडिट लिमिट का हर महीने बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकता है. लेकिन जब तक लिमिट नहीं बढ़ती तब तक आपके क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता रहेगा.
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो का रखें ध्यान
TRENDING NOW
एक अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए आपको अपना क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो यानी CUR लगभग 30-40 फीसदी तक रखना चाहिए. अगर यह 50 फीसदी से भी ज्यादा हो जाता है तो इसे निगेटिव तरीके से देखा जाता है. ऐसे में आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या लोन पर अधिक ब्याज चुकाना पड़ सकता है. जब कभी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो भी देखा जाता है.
कैसे करें CUR को कैलकुलेट
क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो यानी CUR की कैलकुलेशन के लिए क्रेडिट कार्ड के टोटल ड्यू अमाउंट को टोटल कार्ड लिमिट से भाग दें यानी डिवाइड करें. उसके बाद जो आंकड़ा आए, उसे 100 से गुणा कर दें. इस फॉर्मूले के साथ आप अपने क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेश्यो को कैलकुलेट कर सकते हैं.
08:00 AM IST