Flipkart पर शुरू हुई The Grand Gadgets Days सेल, 14000 रुपये में मिल रहा है लैपटॉप
Flipkart The Grand Gadgets Days sale: Flipkart पर अभी The Grand Gadgets Days सेल चल रही है. यह सेल 26 फरवरी से शुरू हुई और 18 फरवरी तक चलेगी. अगर आप गैजेट के शौकीन हैं तो आपको यहां कई शानदार ऑफर्स मिल जाएंगे.
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई द ग्रैंड गैजेट्स डेज सेल, सस्ते में खरीदें लैपटॉप और कैमरे (फोटो: reuters)
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई द ग्रैंड गैजेट्स डेज सेल, सस्ते में खरीदें लैपटॉप और कैमरे (फोटो: reuters)
Flipkart पर अभी The Grand Gadgets Days सेल चल रही है. यह सेल 26 फरवरी से शुरू हुई और 18 फरवरी तक चलेगी. अगर आप गैजेट के शौकीन हैं तो आपको यहां कई शानदार ऑफर्स मिल जाएंगे. जिन गैजेट्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं उनमें, गैमिंग लैपटॉप, फिटबिट्स, गोप्रो, मोबाइल फोन लैंस, वीडियो गेम्स, मोबाइल कवर, लैपटॉप स्किन्स आदि शामिल हैं.
14000 रुपये में खरीदें लैपटॉप
फ्लिपकार्ट पर चल रहे द ग्रैंड गैजेट डेज सेल के दौरान लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल के दौरान आप 14,000 रुपये में लैपटॉप खरीद सकते हैं. Asus का Vivo Celeron Dual Core लैपटॉप आप 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 11.6 इंच वाला ये लैपटॉप विंडोज 10 होम ओएस पर रन होता है. ये लैपटॉप 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. द ग्रैंड गैजेट डे के दौरान दूसरे लैपटॉप्स पर भी धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है.
2,499 रुपये में मिल रहा है प्रिंटर
फ्लिपकार्ट पर चल रहे द ग्रैंड गैजेट डेज में आप प्रिंटर 2499 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल में Canon PIXMA MG2470 इंकजैट प्रिंटर पर 34% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसे 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
21,990 में मिल रहा है शानदार DSLR कैमरा
आप फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं तो फ्लिपकार्ट की द ग्रैंड गैजेट डेज आपके लिए DSLR कैमरा खरीदने का बेहतर मौका हो सकता है. ऑफर में आप कैनन का Canon EOS 3000D DSLR कैमरा 21,990 रुपये में खरीद सकते हैं. कैमरों के दूसरे ब्रांड्स पर भी कई ऑफर मिल रहे हैं.
500 रुपये में मिल रहे हैं पावर बैंक
अगर आप फोन की बैटरी के बैकअप से परेशान हैं और पावर बैंक खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट द ग्रैंड गैजेट डेज में आप 10,000 mAh की कैपेसिटी वाले पावर बैंक को मात्र 500 रुपये में खरीद सकते हैं.
11:03 AM IST