Flipkart Big Billion Days Sale 2022: फ्लिपकार्ट के महासेल की डेट आई, Crazy और Tick TocK Deals से Amazon को देगा टक्कर
Flipkart Big Billion Days Sale 2022: एमेजॉन को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट भी अपनी सेल उसी दिन से शुरू कर रहा है, जो तारीख एमेजॉन ने अपनी सेल Amazon Great Indian Festival 2022 के लिए रखी है.
Amazon के बाद ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपने फेस्टिव सीज़न के सेल की डेट अनाउंस कर दी है. एमेजॉन को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट भी अपनी सेल उसी दिन से शुरू कर रहा है, जो तारीख एमेजॉन ने अपनी सेल Amazon Great Indian Festival 2022 के लिए रखी है. Flipkart Big Billion Deal Sale 2022, 23 सितंबर से शुरू हो जाएगा. 30 सितंबर, 2022 तक चलने वाली इस सेल में कस्टमर्स को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, गेमिंग, एक्सेसरीज़ से लेकर इशेंयिल और एवरीडे आइटम पर भी बढ़िया ऑफर मिलेंगे.
फ्लिपकार्ट मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में हाई वैल्यू प्रॉडक्ट्स पर 'open box delivery' की सुविधा भी देगा.
कैशबैक, शॉप नाऊ-पे लेटर का ऑप्शन भी
फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल में हमेशा की तरह कस्टमर्स को अच्छे डिस्काउंट के साथ-साथ कुछ प्रॉडक्ट्स पर कैशबैक ऑफर भी मिलेंगे. इसके अलावा उनके पास Flipkart Pay Later का ऑप्शन भी रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस ऑप्शन के तहत वो 1 लाख तक की शॉपिंग तुरंत पैसा चुकाए बिना कर सकते हैं, फिर इसे अगले महीने या ईज़ी EMIs के जरिए चुका सकते हैं.
इसके अलावा अगर वो ICICI Bank और Axis Bank के कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 10 पर्सेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं Flipkart Axis Bank Credit Card से शॉपिंग करने पर उन्हें 8 पर्सेंट के ऑफ के साथ 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा.
कैसे-कैसे हो सकते हैं ऑफर्स
सेल शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन आप अभी से अपनी विशलिस्ट तैयार कर सकते हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि वो बेस्टसेलिंग स्मार्टफोन्स पर कई डील्स देने वाली हैं. जिन स्मार्टफोन्स कंपनी पर हम डील और ऑफर्स देख सकते हैं वो हैं- Realme, POCO, Vivo और Samsung.
इसके अलावा कस्टमर्स को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और एक्सेसरीज़ के साथ-साथ टीवी एंड होम अप्लायंसेज़ पर 80% तक का ऑफ मिल सकता है.
'Watch Out Deals' में मिलेंगे क्रेज़ी ऑफर्स
फ्लिपकार्ट इस सेल में कई तरह के स्पेशल डील भी लेकर आएगा. इनमें क्रेज़ी डील्स, रश ऑवर और टिक टॉक डील्स शामिल हैं. क्रेज़ी डील्स के तहत कस्टमर्स को सेल के दौरान रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे नई डील्स मिलेंगी.
रश ऑवर अर्ली बर्ड्स को स्पेशल डील देगा यानी कि सुबह-सुबह कुछ खास ऑफर्स दिए जा सकते हैं.
टिक टॉक डील्स में कस्टमर्स को लोएस्ट प्राइस के साथ हर घंटा नई डील्स मिलेंगी.
07:18 PM IST