Festive fraud: त्योहारी सीजन में घाटे का न पड़े सौदा, ऑनलाइन खरीदारी, बुकिंग करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल
Festive fraud: त्यौहारी सीजन के समय अगर आप शॉपिंग कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए. इस दौरान साइबर क्रिमिनल फायदा उठाते हैं, जिससे की आपका बैंक भी खासी हो सकता है.
Festive fraud: त्योहारों का मौसम यानी खरीदारी करने का मौसम और घूमने का मौसम. लेकिन इस मौसम में अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं या फिर घूमने का प्लान भी ऑनलाइन बुकिंग के जरिए कर रहे हैं. तो सावधान हो जाइए ...क्योंकि त्यौहारी सीजन के समय का ही साइबर क्रिमिनल फायदा उठाते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे इस त्योहार के मौसम मे साइबर क्रिमिनल ठगी को अंजाम देते हैं.
किन बातों का रखें ख्याल
- त्यौहार का मौसम ,ठगों की चांदी
- ऑनलाइन होटल बुकिंग में ठगी
- ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग में ठगी
- ऑनलाइन खरीदारी में ठगी
- ऑनलाइन भारी डिस्काउंट में ठगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें, देशभर में नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो गया है.जिसे लोग बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं और इसी के साथ त्योहारों का मौसम भी शुरू हो चुका है. लेकिन इस मौसम का मजा किरकिरा करने के लिए साइबर ठग (Cyber fraud) भी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके आजमाने शुरू कर दिए हैं. इनमें एक तरीका जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है वह है खरीदारी पर भारी डिस्काउंट का लालच देकर लोगों को लुभाने का. वही बाहर घूमने जा रहे लोगों की ऑनलाइन बुकिंग पर भी इन साइबर ठगों की नजर है.
बैंक अंकाउंट कर सकते हैं खाली
अगर इंटरनेट पर सर्च करते वक्त आप इन भारी डिस्काउंट के झांसे में फंसे तो यह ठग आपको अपनी बातों में फंसा सकते हैं और आपके बैंक अकाउंट को कर सकते हैं खाली. साइबर एक्सपर्ट प्रशांत माली का कहना है कि, 'लोगों को लुभाने के लिए यह ठग इंटरनेट पर रातों-रात वेबसाइट बना लेते हैं और लोगों को भरोसा दिलाने के लिए यह विज्ञापनों को भी खरीदते है, लेकिन इन सब से बचने के लिए जरूरी है आपकी सतर्कता.'
मुंबई पुलिस ने किया लोगों को अलर्ट
साइबर ठगो से इन त्योहारों के मौसम में सतर्क रहने के लिए मुंबई पुलिस ने भी आम लोगों को कहा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों उनके पास इसी तरह के कुछ मामले सामने आए. जिनमें से एक मामले में फाइव स्टार होटल बुकिंग के नाम पर एक शख्स के साथ ठगी कर ली गई. वही दूसरे मामले में नवरात्रि में सस्ते दामों में इलेक्ट्रॉनिक सामान देने के नाम पर ठगी कर ली गई. पुलिस इन ठगों की तलाश कर रही है और पैसे को वापस रिकवर करने की कोशिश भी कर रही है.
पुलिस का कहना है कि आजकल साइबर क्राइम की संख्या काफी बढ़ गई है. ये क्राइम भी किसी खास समय पर ज्यादा बढ़ता है जैसे त्योहारों का सीजन. ऐसे समय में हमें और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी नई या लोक लुभावनी वेबसाइट या फिर फोन पर आने वाले मैसेज से बचें और अपने त्यौहार को मजे के साथ मनाएं.
04:55 PM IST