Facebook के सीनियर ऑफिसर्स की होगी संसदीय समिति के सामने पेशी, जानें क्या है वजह
Facebook: जोएल कापलान (उपाध्यक्ष-वैश्विक लोक नीति) फेसबुक के साथ-साथ समूह की अन्य कंपनियों व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम का भी प्रतिनिधित्व करेंगे.
संसदीय समिति ने सोमवार को ट्विटर के अधिकारियों से सवाल पूछे. (फोटो - रॉयटर्स)
संसदीय समिति ने सोमवार को ट्विटर के अधिकारियों से सवाल पूछे. (फोटो - रॉयटर्स)
फेसबुक के वरिष्ठ अधिकारी 6 मार्च को संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे. वे समिति को बताएंगे कि उन्होंने अपने मंच पर उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिये क्या-क्या कदम उठाए हैं. समिति ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट के अधिकारियों को अपने समक्ष तलब किया है. आगामी चुनावों में सोशल मीडिया पर उपलब्ध आंकड़ों के दुरुपयोग की आशंकाओं के बीच अधिकारियों को तलब किया जाना महत्वपूर्ण है.
व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम का भी प्रतिनिधित्व
सूत्रों ने कहा कि जोएल कापलान (उपाध्यक्ष-वैश्विक लोक नीति) फेसबुक के साथ-साथ समूह की अन्य कंपनियों व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम का भी प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक अजित मोहन तथा तथा अखिल दास (निदेशक सार्वजनिक नीति और कार्यक्रम, भारत) फेसबुक इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. संसदीय समिति ने सोमवार को ट्विटर के अधिकारियों से सवाल पूछे और उनसे आम चुनावों को देखते हुये चुनाव आयोग के साथ मिलकर काम करने को कहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उठाए गये कदमों के बारे में जानकारी
हालांकि, फेसबुक ने इस बारे में नहीं बताया कि बैठक में कौन शामिल होंगे लेकिन उसने कहा कि वह भारत तथा अपने उपयोगकर्ताओं तथा हमारे ऐप पर उपयोगकर्ताओं के अधिकार और हितों की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. फेसबुक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें संसदीय समिति के प्रश्नों का जवाब देने का जो अवसर मिला है, हम उसकी सराहना करते हैं. हम अपने उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिये उठाए गये कदमों के बारे में जानकारी देंगे.’’
(इनपुट एजेंसी से)
07:30 PM IST