Facebook में आया एक खास फीचर, अब लॉकडाउन में मिलेगा इसका फायदा
लॉकडाउन में अगर आप लगातार फेसबुक (Facebook App) का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब से आपको फेसबुक में Quiet Mode का नया फीचर मिलेगा.
अब से आपको फेसबुक में Quiet Mode का नया फीचर मिलेगा.
अब से आपको फेसबुक में Quiet Mode का नया फीचर मिलेगा.
कोरोना वायरस के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण इस समय सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल हर दिम बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन में अगर आप लगातार फेसबुक (Facebook App) का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब से आपको फेसबुक में Quiet Mode का नया फीचर मिलेगा.
Quiet Mode का ले पाएंगे मजा
Facebook मोबाइल ऐप Quiet Mode फीचर का ऐलान किया है. बता दें इस फीचर की मदद से यूजर्स PUSH नोटिफिकेशन को पॉज कर सकेंगे. फिलहाल यह म्यूट पुश नोटिफिकेशन का फीचर है जिसे सेटिंग्स से एनेबल करना होता है.
टाइम की भी मिलेगी जानकारी
बता दें ये नया फीचर यूजर्स को फेसबुक के मेन ऐप में Your Time One Facebook के अंदर मिलेगा, जिसे कंपनी ने 2018 में शुरू किया था. यहां से आपको आसानी से पता लग जाएगा कि आप फेसबुक पर कितना समय बिताते हैं. इसके साथ ही आप यहां पर लिमिट भी लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
Quiet Mode फीचर का इस्तेमाल
फेसबुक के मुताबिक यूजर्स Quiet Mode को अपने आप भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं. या इसे आप शेड्यूल भी कर सकते हैं ताकि समय पर ये खुद से ऐक्टिव हो जाए. इसके अलावा समय की लिमिट भी लगा सकते हैं. मान लीजिए अगर आप सुबह 8 से शाम 5 बजे तक ऑफिस का काम करते हैं और इस समय में आप नोटिफिकेशन नहीं चाहते हैं तो आप अपना टाइमिंग सेट करके नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेटिंग्स से कर सकते हैं ऑपरेट
Facebook Quiet मोड एनेबल करने के लिए आपको फेसबुक ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा. दरअसल इस फीचर को कंपनी ने टाइम स्पेंड की कैटिगरी में ही रखा है. इस तरह का फीचर iPhone में भी दिया जाता है, जिसे स्क्रीन टाइम कहा जाता है.
04:56 PM IST