बच्चे और जवान को बूढ़ा बना रहा है FaceApp, लेकिन क्या यह ऐप आपके लिए सुरक्षित है?
सोशल मीडिया पर FaceApp ने खूब धूम मचाई थी, बच्चा दिखने के बाद अब लोगों में बूढ़ा दिखने की होड़ मची है.
FaceApp पर इल्जाम है कि ये आपकी मर्जी के बगैर आपकी तस्वीरों को इस्तेमाल कर सकता है.
FaceApp पर इल्जाम है कि ये आपकी मर्जी के बगैर आपकी तस्वीरों को इस्तेमाल कर सकता है.
क्या आपको 'बेबी फेस' ऐप याद है, वही ऐप जो आपकी शक्ल को बच्चे जैसी बना देता था. सोशल मीडिया पर इस ऐप ने खूब धूम मचाई थी, लेकिन बच्चा दिखने के बाद अब लोगों में बूढ़ा दिखने की होड़ मची है. जिसे देखो सोशल मीडिया पर अपनी बूढ़ी तस्वीर पोस्ट कर रहा है. आपको बूढ़ा दिखाने वाले इस ऐप का नाम है 'फेस ऐप'. यहां तक तो सब ठीक है लेकिन इस ऐप पर संगीन आरोप लग रहे हैं. फेस ऐप पर इल्जाम है कि ये आपकी मर्जी के बगैर आपकी तस्वीरों को इस्तेमाल कर सकता है.
ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में कहा गया है-
कंपनी यूजर डेटा बिना उनके इजाजत के नहीं बेचेगी.
कंपनी बिना मंजूरी यूजर डेटा रेंट पर भी नहीं देगी.
फेस ऐप के ग्रुप की कंपनियों को डेटा दिया जा सकता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर ने ऐप को इंस्टॉल किया है.
इंस्टॉल करने के साथ ही यूजर ने ऐसा करने की मंजूरी दी है.
कंपनी थर्ड पार्टी एडवरटाइजिंग पार्टनर्स को जानकारियां दे सकती है.
कूकीज डेटा शामिल होने की वजह से कंपनी ऐसा कर सकती है.सोशल मीडिया पर लोगों ने फेस ऐप पर आरोपों की झड़ी लगी दी है, जोकि कि कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी को देखते हुए सही भी लगते हैं. लोग आरोप लगा रहे हैं कि फोन में ऐप को गैलरी का परमिशन नहीं दिया गया है. परमिशन न होने पर भी ऐप में गैलरी के फोटो दिख रहे हैं. हो सकता है ऐप इन फोटो को अपने सरवर पर अपलोड कर रहा हो.
#LIVE | सावधान! कहीं आप पर ना कस जाए फेस ऐप का फंदा? देखिए #AapkiKhabarAapkaFayda
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
@pallavi_nagpal के साथ। https://t.co/4WJCqFdnqo
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2019
अपनी प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से सुर्खियों में रहने वाला फेस ऐप, आपकी फोटो को एडिट करने के लिए न्युट्रल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जो एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. इसके जरिए ऐप आपके बालों के रंग को बदलने से लेकर चेहरे पर झुर्रियों को दिखाता है. जिससे आपको ये लगता है कि आप बूढ़े होने पर ऐसे दिखेंगे.
खास बात ये है कि सिर्फ एंड्रायड फोन पर ही इसे 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब कंपनियां डेटा स्टोरेज को एक नई करेंसी के रूप में देख रही हैं, तो इस तरह के ऐप्स आपके लिए कितने सुरक्षित हैं. और क्या आपको इन्हें डाउनलोड करना चहिए या नहीं.
07:01 PM IST