क्या है Twitter 'X', Elon Musk से इसका क्या है कनेक्शन, जानिए क्यों बदला ट्विटर और क्या देगा सुविधा
Elon Musk replaces Twitter bird with X: अब Twitter Bird की जगह पर X नजर आ रहा है. ये X क्या है, इसका एलन मस्क से क्या कनेक्शन है और नया X प्लेटफॉर्म क्या-क्या सुविधा दे रहा है. जानिए सबकुछ.
Elon Musk replaces Twitter bird with X: Elon Musk ने ट्विटर की पूरी तस्वीर बदल दी. उन्होंने ट्विटर पर एक के एक बदलाव किए. पहले ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन, फिर व्यू लिमिट और अब Twitter का Url और logo. ट्विटर की चिड़िया उड़ चुकी है. Elon Musk ने Twitter के Logo की रीब्रांडिंग कर दी है. अब Twitter Bird की जगह पर X नजर आ रहा है. ये X क्या है, इसका एलन मस्क से क्या कनेक्शन है और नया X प्लेटफॉर्म क्या-क्या सुविधा दे रहा है. आइए जानते हैं सबकुछ.
Twitter का नया Logo
Elon Musk ने Twitter के Logo की रीब्रांडिंग कर दी है. अब Twitter Bird की जगह पर X नजर आ रहा है. एलन का इस कंपनी को लाने की प्लानिंग काफी समय से थी.
कैसे काम करेगा 'X'
अब आप ट्विटर ओपन करेंगे, तो सीधा X Logo के साथ ट्विटर ओपन होगा, जहां Bird logo की जगह पर अब X नजर आ रहा है. इसकी एक झलक ट्विटर के हेडक्वार्टपर पर भी दिखी थी. एलन ने X.com को सीधा Twitter.com से जोड़ दिया है. यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
क्या मिलेंगे सुविधाएं
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
X एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सब कुछ डिलीवर करेगा. पेमेंट, बैकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी.
X और Elon का पुराना था कनेक्शन
कंपनी के इस X लोगो के साथ Elon Musk का काफी पुराना कनेक्शन है. एलन मस्क का X लेटर कनेक्शन साल 1999 से है. तब उन्होंने एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी. इसे बाद में एक दूसरी कंपनी के साथ मर्ज कर दिया, जो पेपाल बनी. साल 2017 में मस्क ने PayPal से यूआरएल "X.com" को फिर से खरीदा था.
क्यों लाया गया X Platform
Twitter खरीदने के समय ही मस्क ने अपना प्लान क्लियर कर दिया था. उन्होंने कहा था कि Twitter को खरीदना X की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा.
Twitter काफी समय से नुकसान में रहा है और Elon Musk ने इसे काफी पैसे दे कर खरीदा है, इसलिए जाहिर है वो चाहेंगे कि पैसे भी खूब कमाएं, लेकिन ये उन्हें भी पता है कि सिर्फ Twitter से ये काम हो नहीं सकता, इसलिए उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के मुताबकि इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं. पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू की शुरुआत और अब ये नया दांव.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:44 PM IST