इस एक ऐप से मिल सकता है 380 सरकारी सेवाओं का लाभ, ऐसे करें प्रयोग
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको सरकारी विभागों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. आप भारत सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया अभियान के तहत लांच किए गए उमंग ऐप का प्रयोग कर लगभग 380 सरकारी सेवाओं का लाभ मात्र इस ऐप से ले सकते हैं.
भारत सरकार के इस ऐप के जरिए पाएं सभी सुविधाओं का लाभ (फाइल फाेटो)
भारत सरकार के इस ऐप के जरिए पाएं सभी सुविधाओं का लाभ (फाइल फाेटो)
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको सरकारी विभागों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. आप भारत सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया अभियान के तहत लांच किए गए उमंग ऐप का प्रयोग कर लगभग 380 सरकारी सेवाओं का लाभ मात्र इस ऐप से ले सकते हैं.
ये है उमंग ऐप का पूरा नाम
umang App का पूरा नाम यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एज है गर्वनेंस है. इस ऐप को लांच करने का सरकार का उद्देश्य है कि भारत सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओं को मात्र एक ऐप के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा सके. इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलिसी (meity) और नेशनल ई गर्वनेंस डिवीजन ने मिल कर तैयार कया है.
ऐसे करें उमंग ऐप का प्रयोग
umang App का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जा कर umang टाइम करना होगा. आपके सामने umang App खुल कर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लीजिए.
TRENDING NOW
अपनी भाषा का विकल्प चुनें
ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको अपनी भाषा चुननी होगी. भाषा चुनने के बाद आपके सामने कुछ नियम व शर्तों का पेज खुल जाएगा. उसे स्वीकार करने के बाद अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना एक मोबाइल पिन बनाना होगा. इस पिन के जरिए ही आप लॉगइन कर सकेंगे.
आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा
इसके बाद आपको दो सिक्योरिटी क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इनका जवाब देने के बाद आपका umang App का खाता सुरक्षित हो जाएगा. अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड का नम्बर भरना होगा. इसे बाद में भी भरा जा सकता है. आपको अपना प्रोफाइल भरना होगा. इसके बाद आपका खाता पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा. आपको अपना इमेल आईडी एक बार वेरीफाई कराना होगा. इसके बाद आप भारत सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.
12:42 PM IST