Internet यूज तो करते हैं आप, अपलोड और डाउनलोड स्पीड को कितना समझते हैं?
Internet Speed: अगर अपलोड स्पीड कम से कम 10 एमबीपीएस या उससे अधिक है तो इसे अच्छी स्पीड मानी जाती है. इसे अपलोड के लिए फास्ट इंटरनेट स्पीड की कैटेगरी में माना जाता है.
डाउनलोड स्पीड घर में रीयल टाइम में होने वाले डिवाइस के इस्तेमाल और ऑनलाइल एक्टिविटी पर भी निर्भर करती है. (रॉयटर्स)
डाउनलोड स्पीड घर में रीयल टाइम में होने वाले डिवाइस के इस्तेमाल और ऑनलाइल एक्टिविटी पर भी निर्भर करती है. (रॉयटर्स)
Internet Speed: इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल तो आप जरूर करते होंगे. आज के समय में इंटरनेट के बिना दैनिक जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. दुनियाभर में इंटरनेट की मदद से बड़े-बड़े काम ऑनलाइन हो पा रहे हैं. आज यह मानव की अत्यंत जरूरत में शामिल हो चुका है. आप बेशक इंटरनेट का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन इससे जुड़े टर्म अपलोड स्पीड (Upload Speed) और डाउनलोड स्पीड (Download Speed) को आप कितना समझते हैं? आइए यहां इन दोनों टर्म को समझने की कोशिश करते हैं.
अपलोड स्पीड (Upload Speed)
इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) से जुड़ा एक टर्म है अपलोड स्पीड. इंटरनेट की भाषा में अपलोड स्पीड (Upload Speed) वह स्पीड होती है जिससे आप कोई भी डेटा कितनी तेजी से दूसरों को सेंड करते हैं. अपलोडिंग किसी भी बड़ी फाइल को ई-मेल से या किसी यूजर से वीडियो चैट के जरिये ऑनलाइन बात करने के लिए अपलोडिंग बेहद जरूरी है. आप जो वीडियो फीड भेजते हैं वह अपलोडिंग की मदद से पहुंचते हैं. अपलोड स्पीड का मेजरमेंट मेगाबाइट पर सेकंड (Mbps) में की जाती है.
अच्छी अपलोड स्पीड
जानकारों के मुताबिक, अगर अपलोड स्पीड 10 एमबीपीएस या उससे अधिक है तो इसे अच्छी स्पीड मानी जाती है. इसे अपलोड के लिए फास्ट इंटरनेट स्पीड की कैटेगरी में माना जाता है.
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
डाउनलोड स्पीड (Download Speed)
यह वह स्पीड कहलाती है जिससे यह किसी भी सर्वर से इमेज, वीडियो, टेक्स्ट और दूसरी फाइल को प्रति सेकंड मेगाबाइट में डाटा डाउनलोड करती है. जैसे आप स्पॉटीफाई पर गाने सुनते हैं या नेटफ्लिक्स पर वीडियो देखते हैं, इन बड़ी फाइल के लिए डाउनलोड डेटा की आवश्यकता होती है. डाउनलोड स्पीड का मेजरमेंट मेगाबाइट पर सेकंड (Mbps) में की जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अच्छी डाउनलोड स्पीड
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सामान्य तौर पर डाउनलोड स्पीड अगर कम से कम 25 एमबीपीएस है तो इसे अच्छी डाउनलोड स्पीड मानी जाती है. हां, इस बात का ध्यान रहे कि डाउनलोड स्पीड आपके घर में रीयल टाइम में होने वाले डिवाइस के इस्तेमाल और ऑनलाइल एक्टिविटी पर भी निर्भर करती है.
10:07 AM IST