Coronavirus: 'वर्क एट होम' के साथ 'स्कूल एट होम', लाइव ऑनलाइन कक्षा की सुविधा शुरू
केंद्र सरकार ने Coronavirus के संक्रमण को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान, संग्रहालय, जिम, स्विमिंग पूल और थिएटर को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है.
Lead School ने बच्चों के लिए घर से पढ़ाई की ‘School at Home’ सेवा शुरू की है. यह एक ऑनलाइन लाइव स्कूल सुविधा है.
Lead School ने बच्चों के लिए घर से पढ़ाई की ‘School at Home’ सेवा शुरू की है. यह एक ऑनलाइन लाइव स्कूल सुविधा है.
केंद्र सरकार ने Coronavirus के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान, संग्रहालय, जिम, स्विमिंग पूल और थिएटर को इस महीने की 31 तारीख तक बंद रखने का फैसला किया है. इस बारे में राज्य सरकारों को परामर्श भेज दिया गया है. विद्यार्थियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1075 शुरू किया है. सरकार ने प्राइवेट सेक्टर से अपने कर्मचारियों को जहां तक संभव हो, घर से काम करने की अनुमति देने को कहा है.
हालांकि स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला काफी मार्च के शुरूआत में ही ले लिया गया था. अब तमाम प्राइवेट कंपनियों ने अपने कर्चमारियों को घर से काम (Work at Home) करने की सुविधा शुरु की है. घर से काम करने की सुविधा के साथ एक कंपनी ने तो 'स्कूल एट होम' सर्विस भी शुरू की है.
शिक्षा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी लीड स्कूल (Lead School) ने बच्चों के लिए घर से पढ़ाई की ‘लीड स्कूल एट होम-School at Home’ सेवा शुरू की है. यह एक ऑनलाइन लाइव स्कूल (live online Class) सुविधा है जो बच्चों को घर पर पढ़ाई जारी रखने में मदद करती है. कंपनी का दावा है कि इससे आने वाले दिनों में तीन लाख से अधिक विद्यार्थी लाभांवित होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लाइव ऑनलाइन कक्षाएं
कंपनी ने कहा कि दिल्ली, बेंगलुरु, महाराष्ट्र व हरियाणा स्कूल बंद करा दिए गए हैं. इसके अलावा अन्य राज्य सरकारें भी स्कूल बंद करने के लिए दिशानिर्देश जारी कर रही हैं. ऐसे में इस सुविधा के जरिए कंपनी पाठ्यक्रम के बचे हुए हिस्सों के लिए लाइव ऑनलाइन कक्षाएं चलाएगी. इसमें किसी भी कक्षा का छात्र उस पाठ या अध्याय से पढ़ाई चालू कर सकेगा जहां तक उसे स्कूल बंद होने से पहले पढ़ाया गया था.
लीड स्कूल के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित मेहता ने बताया कि बच्चों के लिए अध्ययन की निरंतरता व एकीकरण अत्यावश्यक है. इसलिए लीड स्कूल अपने सभी सहभागी स्कूलों को सहयोग प्रदान कर रहा है ताकि वह अपने छात्रों की निर्बाध पढ़ाई सुनिश्चित कर सकें. हमारी एकीकृत प्रणाली के जरिए हम हमारे सभी स्कूलों के प्रत्येक ग्रेड की अधूरी इकाइयों को जान सकते हैं और परीक्षाएं शुरू होने से पहले पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए आवश्यक ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं.
वीडियो देखकर कर सकते हैं पढ़ाई
उन्होंने कहा कि लाइव कक्षाओं में शामिल न हो पाने वाले छात्रों के लिए रिकॉर्ड वीडियो उपलब्ध होंगे. इसे वह अपनी सुविधा अनुसार देख सकते हैं. लीड स्कूल की अभिभावकों के लिए बनायी गयी एप पर विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया जाएगा ताकि स्कूलों के दोबारा खुलने तक उनकी पढ़ाई का कोई भी हिस्सा छूटे नहीं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लीड स्कूल विद्यालयों, प्रधानचार्यों, शिक्षकों और मातापिता को एकीकृत करने वाली प्रणाली है. इसमें स्कूल से जुड़ी गतिविधियों को एक मंच पर लाकर सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है. देशभर में 800 से ज्यादा स्कूल लीड स्कूल की प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं.
12:21 PM IST