Nokia के फोन में भी कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग, कंपनी ने शुरू की यह सर्विस
एचएमडी ग्लोबल ने कहा कि भारत में इस फीचर की हमेशा से डिमांड रही है.
नए फीचर को पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन ऐप को अपडेट करना होगा.
नए फीचर को पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन ऐप को अपडेट करना होगा.
नोकिया फोन (Nokia phones) बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने कहा है कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन ऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है.
यह सुविधा यूजर्स को वाइस कॉल रिकॉर्ड (Call Recording) करने की सहूलियत देती है, ताकि वे अहम जानकारी को रिकॉर्ड कर सकें.
एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने कहा कि भारत में इस फीचर की हमेशा से डिमांड रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए फीचर को पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन ऐप के नए एडिशन के लिए अपडेट करने की जरूरत होगी. नोकिया स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट करना अनिवार्य है.
रिकॉर्डिंग करने के लिए यूजर्स को कॉल करते समय 'रिकॉर्ड' बटन दबाना होगा.
कॉल समाप्त होने के बाद अगर आपको रिकॉर्डिंग सुननी है तो रिसेंट टैब में जाएं, वहां आपको नंबर के साथ रिकॉर्डिंग मिल जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारत में जिन एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को यह सुविधा मिलीई है, उनमें से नोकिया 9 प्योरव्यू, नोकिया 8.1, नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7.2, नोकिया 7.1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6.2, नोकिया 6.1, नोकिया 6.1 प्लस, नोकिया 4.2, नोकिया 3.2, नोकिया शामिल हैं.
10:15 PM IST