Airtel ने FICCI की महिला उद्यमियों के साथ मिल कर लांच किया खास ऐप, मुश्किल में करेगा मदद
भारती एयरटेल ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की महिला उद्यमियों की शाखा एफएलओ के सहयोग से रविवार को एक मोबाइल एप 'माई सर्कल' लांच किया, जोकि किसी प्रकार की समस्या या घबराहट के हालात में महिलाओं की मदद करेगा.
भारती एयरटेल ने फिक्की की महिला उद्यमियों की शाखा FLO के सहयोग से मोबाइल एप 'माई सर्कल' लांच किया (फाइल फोटो)
भारती एयरटेल ने फिक्की की महिला उद्यमियों की शाखा FLO के सहयोग से मोबाइल एप 'माई सर्कल' लांच किया (फाइल फोटो)
भारती एयरटेल ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की महिला उद्यमियों की शाखा एफएलओ के सहयोग से रविवार को एक मोबाइल एप 'माई सर्कल' लांच किया, जोकि किसी प्रकार की समस्या या घबराहट के हालात में महिलाओं की मदद करेगा.
13 भाषाओं में भेजे जा सकेंगे संदेश
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इस एप्लीकेशन में संशय के संकेत मिलते हैं
जो किसी भी दूरसंचार सेवा नेटवर्क के साथ फोन पर काम करेगा. एयरटेल ने कहा, "माई सर्कल से महिलाएं जरूरत पड़ने पर अपने परिवार या मित्रों में से किन्हीं पांच लोगों को 13 भाषाओं में संदेश भेज सकती हैं, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओड़िया और गुजराती शामिल हैं." संकट में फंसी महिला एप पर एसओएस प्रॉम्ट दबाकर एसओएस अलर्ट भेज सकती है.
05 नेटवर्क के लिए कंपनी कर रही है तैयारी
फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने कहा है कि भारती एयरटेल 5जी नेटवर्क के लिए उस के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण करने जा रही है. नोकिया का कहना है कि उसके तकनीक समाधान से 4 जी और 5 जी, दोनों नेटवर्क की सेवाएं आसानी से ग्राहकों तक पहुंचाई जा सकती हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
आधुनिक नेटवर्क की है जरूरत
नोकिया के अनुसार 5 जी के लिए बेहद तेज स्पीड सुनिश्चित करना जरूरी है जिसके लिए काफी आधुनिक नेटवर्क तंत्र की जरूरी होगी. हम भारती एयरटेल के साथ इसका परीक्षण करने पर विचार कर रहे हैं, जो कि 5 जी प्रौद्योगिकी के लिए नेटवर्क तैयार करने में महत्वपूर्ण कदम है. यह परीक्षण एयरटेल की भारत में हाई स्पीड डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क को तैयार करने की रणनीति का हिस्सा है.
यहां देखें जी बिजनेस लाइव टीवी:
कंपनियों के प्रदर्शन में होगा सुधार
नोकिया ने कहा कि इस परीक्षण से कंपिनियों के मौजूदा नेटवर्क के प्रदर्शन में सुधार होगा. वहीं कंपनी को 5 जी के लिए अपना नेटवर्क तैयार करने में भी मदद मिलेगी. नोकिया का ये खास उपकरण एंटिना के बीच में लगाया गया है. गौरतलब है कि 5 जी आने के साथ ही नेटवर्कों को डेटा प्रेषण के लिए भारी क्षमता की जरूरत होगी.
09:56 AM IST