ये क्या कर रहा है AI? आपका जुड़वा भाई/बहन बनाकर कर रहा तगड़ी कमाई? पढ़ें रिपोर्ट
Digital Twins: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोग काफी पैसा कमा रहे हैं. वहीं जुड़वा रोल निभाकर भी AI खूब पैसे कमाने का मौका दे रहा है.
Digital Twins: हम सब ऐसा सोचते हैं कि काश मेरा कोई जुड़वां मेरे लिए पैसे कमाए और मैं आराम करूं या डबल इंकम जेनरेट करूं. (How to earn money) जिस तरह से दुनिया टैक्सी मदद से आगे बढ़ रही है. अब यह मुमकिन है और फिल्हाल इसका फायदा सेलेब्रिटीज जमकर उठा रहे हैं. Artificial intelligence पर देखिए हमारी यह खास रिपोर्ट.
इन दिनों हॉलिवुड की दिग्गज सेलेब्रिटी जेनिफर लोपेज की यह एड दुनिया भर में मार्केटिंग की दुनिया में चर्चा का विषय है.
वजह- जेनिफर लोपेज ने इस पूरी एड कैंपेन को शूट ही नहीं किया बल्कि यह एड तो कैंपेन तो AI की मदद से बनी है ताकि ब्रैंड कस्टमर को personalised feel देकर ब्रैंड की पहुंच घर घर लेकर जा पाए. (how to earn money from artificial intelligence)
हॉलीवुड में AI Ads marketing काफ़ी पॉपुलर है
भारत में भी सेलेब इसका फ़ायदा उठाने से नहीं चूके हैं. (How is AI used in advertising) Ayushman , Hrithik, Ranveer, Shahrukh- बड़े बड़े नाम अब अपनी brand signing strategy में बदलाव कर रहे है.
अपनी फोटो या वीडियो के राइट्स ब्रैंड को देकर एड बनवा कर करोड़ों बना रहे हैं जबकि खुद physically वो कही और कुछ और काम कर रहे है. जहां पहले ब्रैंड स्टार की डेट्स का इंतज़ार करते थे और उनके नखरे सहते थे.
वहीं अब उनके फ़ोटो या वीडियो से एड कैंपेन बना तक time paisa और energy बताते है. यहां सबसे बड़ा चैलेंज है इस तरह की advertisement technology का ग़लत इस्तेमाल हो रहा है. Legally अगर कोई बिना राइट्स के किसी का भी वीडियो बनाता है तो उस पर defamation का केस दर्ज हो सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:52 PM IST