WhatsApp पर अब 3 नहीं इतनी जरूरी चैट्स को कर सकेंगे PIN, जारी हुआ नया कॉन्सेप्ट- ऐसे करेगा काम
WhatsApp new feature: वॉट्सऐप पर चैट को मैनेज करने के लिए कई फीचर्स मिलते हैं. यूजर्स को कुछ जरूरी चैट्स को पिन करने का ऑप्शन मिलता है, जिससे कि वो चैटबॉक्स में सबसे ऊपर दिखाई दें.
WhatsApp new feature: WhatsApp पर साल 2022 में कई फीचर्स देखने को मिले. जाते-जाते कंपनी ने एक और अपडेट जोड़ दिया है. वॉट्सऐप पर चैट को मैनेज करने के लिए कई फीचर्स मिलते हैं. यूजर्स Archive फीचर का इस्तेमाल करके चैट्स को हाइड कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स को कुछ जरूरी चैट्स को पिन करने का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे कि वो चैटबॉक्स में सबसे ऊपर दिखाई दें. अब वॉट्सऐप इस फीचर को और भी बेहतर बनाने पर काम कर सकता है. डेस्कटॉप, iOS और एंड्रॉयड के लिए WhatsApp Beta पर एक नए फीचर के बारे में फीडबैक शेयर करने के लिए कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा तरीका है.
कुछ समय पहले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबासाइट WABetainfo ने कुछ समय पहले वॉट्सऐप कॉल के लिए प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज करने के बारे में एक कॉन्सेप्ट शेयर किया था. अब साइट ने एक नया कॉन्सेप्ट शेयर किया है, जिसमें कम से कम 5 WhatsApp Chats को पिन करने की सुविधा के बारे में बताया गया है. आइए, जानते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
WhatsApp Pin Chat Feature Update
WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में कम से कम पांच वॉट्सऐप चैट को पिन करने का कॉम्सेप्ट शेयर किया गया है. वॉट्सऐप ने काफी समय पहले Android, iOS और Desktop के लिए चैट लिस्ट में पसंदीदा और जरूरी चैट को ऊपर रखने के लिए Pin Chat फीचर को पेश किया था. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से चैट बॉक्स में अपनी जरूरी चैट तक पहुंच सकते हैं.
अभी यूजर्स के पास केवल 3 WhatsApps चैट को पिन करने का ऑप्शन होता है. रिपोर्ट के अनुसार, कई यूजर्स तीन से अधिक चैट को पिन करने की सुविधा की मांग करते हैं. पिन चैट की लिमिट को तीन से बढ़ाकर कम से कम पांच करना यूजर्स के लिए सही साबित हो सकता है.
रिपोर्ट में दिया गया स्क्रीनशॉट
रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट में चैट बॉक्स में पांच चैट्स को पिन किया गया है. WABetainfo के अनुसार, यह एक अच्छा और फायदेमंद फीचर होगा. समय के साथ-साथ लोग वॉट्सऐप का अधिक यूज करने ले हैं और उनके चैट बॉक्स में अधिक चैट्स होती हैं. इस कारण पिन करने की लिमिट को बढ़ाने उन्हें अपने इनबॉक्स को मैनेज करने में मदद करेगा.
रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि यह WABetainfo द्वारा बनाया गया एक कॉन्सेप्ट है. इस कारण व्हाट्सऐप इस पर काम करेगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि, कॉन्सेप्ट फीडबैक देने का एक अच्छा तरीका है. उम्मीद है कि कंपनी इस पर विचार करेगी और भविष्य के अपडेट में इसे पेश किया जाएगा.
05:57 PM IST