Twitter का नया फीचर, अब अकाउंट चलाने के लिए ID प्रूफ की पड़ेगी जरूरत- जानिए कैसे करेगा काम
Twitter New feature: यहां वेरिफिकेशन का मतबल है कि आपको अब आने वाले समय में ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए अपनी ID देनी होगी. ट्विटर अब आईडी के लिए आपके अकाउंट की पहचान सुनिश्चित करेगी.
Twitter New feature: ट्विटर (Twitter) बहुत जल्दी ही अपना नया फीचर पेश करने वाला है. इस फीचर के तहत अब आपके अकाउंट में वेरिफाइड टिक के साथ एक नया बैज नजर आएगा. ये बैज इंडिकेट करेगा कि ये अकाउंट ID वेकिफाइड है. यहां वेरिफिकेशन का मतबल है कि आपको अब आने वाले समय में ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए अपनी ID देनी होगी. ट्विटर अब आईडी के लिए आपके अकाउंट की पहचान सुनिश्चित करेगी. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.
Jane Manchun Wong ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस अपकमिंग ID वेरिफिकेशन फीचर के बारे जानकारी दी है. जैसे कि नाम से समझ आता है कि इस फीचर के तहत यूजर्स को ट्विटर को अपनी आईडी प्रूफ देना होगा. इस आईडी प्रूफ के जरिए ट्विटर सुनिश्चित करेगा कि अकाउंट चलाने वाले शख्स असली है या फिर फर्जी. Wong ने अपने ट्वीट में इस फीचर की पहली तस्वीर शेयर की है.
Twitter is working on showing you whether an account is ID verified pic.twitter.com/t8Qo5uT0B9
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) February 1, 2023
इस तस्वीर में देखा जा सकता ह कि वेरिफाइड अकाउंट डिटेल्स में दो सेक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक सेक्शन में लिखा है ‘This Account is verified because it’s subscribed to Twitter Bule’. वहीं, दूसरे सेक्शन में जानकारी दी गई है कि ‘This Account is ID verified.’
TRENDING NOW
ट्विटर के इस अपकमिंग फीचर के जरिए भले ही ट्विटर पर मौजूद शख्स की पहचान स्थापित हो, लेकिन यह फीचर यूजर प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी से जुड़ी चिंताएं बढ़ा देता है.
Twitter पर सस्पेंड अकाउंट को दोबारा कर सकेंगे चालू
Twitter ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह सस्पेंड अकाउंट को रिव्यू करेंगे. इसके लिए यूजर को सस्पेंड अकाउंट को रिव्यू करने की रिक्वेस्ट करनी होगी. ट्वीट में एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करके यूजर अपनी अपील सबमिट कर सकता है.
Elon Musk ने ट्विटर खरीदने के कुछ समय बाद ही कई अकाउंट्स से बैन हटा दिया था. इनमें डोनाल्ड ट्रम्प, कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन और कई श्वेत राष्ट्रवादी और दूर-दराज के सदस्य शामिल हैं. डोनाल्ड ट्रम्प की बहाली के लिए मस्क ने पोल क्रिएट करके यूजर्स से उनकी राय मांगी थी और पोल के रिजल्ट के आधार पर अकाउंट को फिर से चालू किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:49 AM IST