Twitter Blue Subscriber: ट्विटर पर 60 मिनट के वीडियो भी कर सकेंगे अपलोड, जानें क्या है तरीका
Twitter Blue tick Subscriber: एलन मस्क ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि वीडियो क्रिएटर अब 60 मिनट तक की ड्यूरेशन वाली वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं.
Twitter Blue Subscriber: ट्विटर पर 60 मिनट के वीडियो भी कर सकेंगे अपलोड, जानें क्या है तरीका
Twitter Blue Subscriber: ट्विटर पर 60 मिनट के वीडियो भी कर सकेंगे अपलोड, जानें क्या है तरीका
Twitter Blue tick Subscriber: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए फीचर्स लेकर आते रहता है. अभी नया रोल आउट हुआ फीचर काफी कमाल का है. इस नए फीचर्स की मदद से Twitter Blue Subscriber यूजर्स अब 60 मिनट लंबे वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे. ट्विटर ब्लू यूजर्स 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 2 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर सकते हैं. एलन मस्क ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि वीडियो क्रिएटर अब 60 मिनट तक की ड्यूरेशन वाली वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रिएटर्स को मिलेगी सुविधा
इस नए फीचर को क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर रोल आउट किया गया है. ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं. मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. अपने ट्वीट में मस्क ने लिखा कि ट्विटर ब्लू यूजर्स और वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट लंबे वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे. ट्विटर ब्लू यूजर्स 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 2 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर सकते हैं. यह फीचर वेब वर्जन तक सीमित है. अब तक ट्विटर पर 10 मिनट तक की वीडियो शेयर कर सकते थे, जिसका साइज 512MB तक का होता था.
#Twitter announced the long-awaited feature which its boss #ElonMusk had promised to bring to the platform -- that subscribers can now upload videos up to 60 minutes long from around the web at 1080p resolution and 2GB in file size.@Twitter @elonmusk pic.twitter.com/h8WPJQq4wK
— IANS (@ians_india) December 23, 2022
कैसे करें लंबी वीडियो पोस्ट?
- सबसे पहले आपको www.twitter.com पर जाएं
- इसके बाद अपनी आईडी ट्विटर पर लॉग-इन करें.
- अब Tweet बटन पर क्लिक करें.
- अब गैलेरी बटन पर क्लिक करें.
- अब आप अपनी गैलेरी में सेव कोई भी वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर सकेंगे.
- वीडियो शेयर करते हुए आपको नोटिफिकेशन बार पर लिखा दिखेगा कि आप 60 मिनट तक की 2GB फाइल ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं.
- वीडियो के साथ कैप्शन लिखकर आप वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं.
ट्विटर व्यू काउंट्स फीचर
कुछ ही दिन पहले ट्विटर व्यू काउंट्स फीचर (Twitter View Counts Feature) रोल आउट किया है. इस फीचर की मदद से देखा जा सकेगा कि आपके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है. फीचर के साथ ट्वीट पर आए लाइक, कमेंट और रीट्वीट के साथ अब व्यू की संख्या भी दिखेगी. इस फीचर्स को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए जारी किया गया है. अब ट्विटर पर लाइक, कमेंट और रीट्वीट वाले स्टेटस बार में एक और ऑप्शन व्यूज (Views) का भी मिलता है.
06:30 PM IST