आखिरकार क्यों घट रहे हैं Facebook के फॉलोअर्स? Mark Zuckerberg समेत इन यूजर्स की भी है शिकायत
Facebook Followers: मेटा CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या अचानक से घट गई है. इसी के साथ कई फॉलोअर्स के साथ भी ऐसा हुआ, जानिए क्या है वजह?
Facebook Followers: देश-दुनिया में फेसबुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल वो इसलिए क्योंकि मेटा CEO मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या अचानक से घट गई है. वहीं कुछ आम यूजर्स के भी फॉलोअर्स अचानक से घट गए. बता दें, बीते दिन जकरबर्ग के फॉलोअर्स अचानक से 9,997 नजर आ रहे थे. हालांकि अब उनके फॉलोअर्स लौट आए हैं. इतना ही नहीं जकरबर्ग के अलावा कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी अपने फॉलोअर्स अचानक से कम हो जाने की शिकायत की है. आइए इस बारे में डीटेल में जानते हैं.
Facebook फॉलोअर्स हुए गायब
जैसा कि हमने पहले बताया, मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग के फॉलोअर्स की संख्या अचनकर से घटकर 9,997 पहुंच गई थी. इसी तरह परिस्थिती कई अन्य यूजर्स के साथ हुई. लोगों ने इसकी शिकायत अपने-अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की है.
I had over 22,000 Facebook followers yesterday. Today, I only have 9,033 followers. Why did I lose 13,000 followers in one day? #WakandaForever
— Oatmeal Joey Arnold (@JoeyArnoldVN) October 12, 2022
@facebook @Meta @MetaNewsroom Post about the sudden decrease in followers on Facebook were seen from many friends. Is this a technical glitch or something else??
— Nikhilesh Mishra (@NikhileshOnline) October 12, 2022
What has happened in @facebook & @Meta!? Why my followers in Facebook have dropped dramatically!?
— Massoud Hossaini (@Massoud151) October 12, 2022
I don’t know what @facebook is up to 😡😡
— Amy Siskind 🏳️🌈 (@Amy_Siskind) October 12, 2022
I have gone from 170,000+ followers, to fewer than 10k. Checked a couple of other allies with big followings and same for them. Right before the election when we really need to reach and mobilize folks, Facebook has artificially muted us!
TRENDING NOW
फेसबुक अक्सर फेक अकाउंट पर लगाम कसता रहता है, जिसके चलते लोगों के फॉलोअर्स में कमी आती है. मगर इस बार कम होने वाले फॉलोअर्स की संख्या बहुत बड़ी है. जकरबर्ग के मामले में यह संख्या 4 करोड़ से घटकर 10 हजार से भी कम हो गई थी. इस वजह से ऐसा मुश्किल लग रहा है कि यह फेक अकाउंट की छंटनी का नतीजा हो. मुमकिन है कि यह Facebook में मौजूद किसी बग का परिणाम है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. अभी मेटा ने इस बारे में अपनी कोई भी जानकारी नहीं दी है.
06:46 PM IST