Twitter: दूसरी भाषाओं के "Amazing Tweets" होंगे प्रमोट, वो भी ट्रांसलेट करके... Elon Musk ने बताया प्लान
Elon Musk ने एक ट्वीट में कहा कि "आने वाले महीनों में ट्विटर दूसरे देशों और संस्कृति के लोगों के ट्वीट्स को ट्रांसलेट और रेकमेंड करेगा." उनका मतलब गैर-अंग्रेजी भाषी यूजरों से हो सकता है.
Twitter-Elon Musk: सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट ट्विटर आने वाले अगले महीनों में दूसरे देशों और संस्कृति के लोगों के बढ़िया ट्वीट्स को ट्रांसलेट करके यूजर्स को रेकमेंड करना शुरू करेगा. कंपनी के मालिक Elon Musk ने 21 जनवरी को एक ट्वीट में यह बात कही. मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि "आने वाले महीनों में ट्विटर दूसरे देशों और संस्कृति के लोगों के ट्वीट्स को ट्रांसलेट और रेकमेंड करेगा." उनका मतलब गैर-अंग्रेजी भाषी यूजरों से हो सकता है. मस्क ने आगे कहा कि "दूसरे देशों से हमें रोज ही बहुत एपिक ट्वीट देखने को मिल जाते हैं, (खासकर जापान से)" उन्होंने कहा कि ट्वीट पहले ट्रांसलेट किए जाएंगे, फिर उन्हें रेकमेंड किया जाएगा.
Elon Musk ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि एक नया ट्विटर अपडेट आ रहा है, जो याद रखेगा कि आप किस पेज पर थे, For You (recommended), Following या आपने जो लिस्ट बनाई थी, उस पर थे. और वो आपको बार-बार रेकमेंडेड ट्वीट्स के टैब पर भी नहीं भेजेगा.
There are epic tweets in other countries every day (Japan especially)
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2023
Twitter Update पर यूजर्स का आया रिएक्शन
TRENDING NOW
एक यूजर ने कहा कि अगर ट्विटर Woke लहजा अपनाता है, वो Broke हो जाएंगे. इसपर मस्क ने कहा कि दुनिया भर से दिलचस्प और मनोरंजक कंटेंट देखना बनता है. कई यूजरों ने उनके इस कदम की तारीफ की और कहा कि इससे ट्विटर पर अलग-अलग कल्चर के लोगों के बीच मेलजोल बढ़ेगा. वहीं, कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया. एक यूजर ने कहा कि उसे ऐसे फीचर से कोई प्रॉब्लम नहीं है, जिसमें उसे अपनी फॉलोइंग लिस्ट के लोगों के ट्वीट ट्रांसलेट करके मिलें, लेकिन वो अपनी टाइमलाइन पर ट्वीट रेकमेंडेशन पसंद नहीं करेगा. वहीं एक और यूजर ने कहा कि उस बस उसकी रीच और इंगेजमेंट वापस चाहिए. एक दूसरे यूजर ने कहा कि इस फीचर को टॉगल ऑफ के साथ लाएं क्योंकि नए रेकमेंडेशन ठीक हैं, लेकिन यूजर्स के पास अपनी टाइमलाइन का 100 प्रतिशत कंट्रोल होना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:01 PM IST