Apple WWDC 2022: एप्पल यूजर्स को मिलेगा बड़ा अपडेट, जानिए कहां और कब देख सकेंगे Livestream
Apple WWDC 2022: आज के इस इवेंट में नए iOS 16 सॉफ्टवेयर से लेकर नए macOS तक पेश हो सकते हैं. जहां कंपनी नए मैकबुक के साथ अपने प्रोडक्ट्स के नए सॉफ्टवेयर अनाउन्स कर सकती है.
Apple WWDC 2022: एप्पल अपने यूजर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर्स, नई डिवाइसेस से लेकर कई सारी चीज़े लेकर आता है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी इस बार लेटेस्ट सॉफ्टवेयर्स लेकर आ रही है. आज कंपनी का वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWC 2022) इवेंट है, जो कि भारतीय समय के अनुसार शाम 10:30 से शुरू होगा. इसमें नए iOS 16 सॉफ्टवेयर से लेकर नए macOS तक पेश हो सकते हैं. जहां कंपनी नए मैकबुक के साथ अपने प्रोडक्ट्स के नए सॉफ्टवेयर अनाउन्स कर सकती है. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.
कब होगा इवेंट
Apple WWDC 2022: अमेरिकी टेक-दिग्गज ऐप्पल (Apple) अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के लिए पूरी तरह तैयार है. Apple का यह एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस 6 जून यानी आज 10:30 बजे से शुरू होगा. ऐसी उम्मीद है की कंपनी इस इवेंट में अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर्स को अनाउंस कर सकता है. जिसमें iOS 16, iPadOS 16, macOS 13, watchOS 9 और tvOS 16 शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहां देख सकेंगे WWDC इवेंट
Apple ने अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के लिए लाइनअप का खुलासा किया है. इसे आप 10:30 बजे से Apple की ऑफिशियल साइट, Apple TV ऐप, Apple डेवलपर ऐप और YouTube पर देख सकेंगे.
आप Apple WWDC कीनोट को किसी भी Mac, iPhone, iPad या iPod touch पर इसके मूल ब्राउजर सफारी (Safari Browser) के जरिए देख सकते हैं या फिर Chrome जैसे किसी अन्य ब्राउजर का भी सहारा ले सकते हैं. iOS डिवाइस पर iOS 10 के बाद का वर्जन होना चाहिए और Mac पर स्ट्रीम करने के लिए macOS Sierra 10.12 या उसके बाद का वर्जन होना चाहिए.
Apple WWDC22 कीनोट Apple.com, Apple डेवलपर ऐप, Apple TV ऐप और YouTube के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसमें ऑन-डिमांड प्लेबैक स्ट्रीम के समापन के बाद उपलब्ध होगा.
कैसे करें स्ट्रीम
कॉन्फ़्रेंस के दौरान, डेवलपर्स सीखेंगे कि कैसे वे अपने ऐप को अगले लेवल तक ले जा सकते हैं और Apple के नए टूल, तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लेटफ़ॉर्म स्टेट ऑफ़ द यूनियन ऐप्पल डेवलपर ऐप और Apple डेवलपर वेबसाइट के माध्यम से स्ट्रीम होगा.
क्या-क्या हो सकता है पेश
इस इवेंट में एप्पल अपने कस्टमर्स के लिए iPhone सॉफ्टवेयर या iOS अपडेट लेकर आ रहा है. कंपनी iOS 16 को लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा iPadOS 16 भी पेश हो सकता है, जिससे नए सॉफ्टवेयर के साथ iPad को डेस्कटॉप या मैक जैसा एक्सपीरियंस मिल सकता है. साथ ही नए macOS 13 भी लॉन्च होने की उम्मीद है.
इसके अलावा कंपनी नए WatchOS 9 में Apple Watch को नया Health ऐप मिल सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स को हेल्थ डेटा देखने के लिए iPhone नहीं चेक करना पड़ेगा. एप्पल इस सॉफ्टवेयर में HomeKit integration और नया Notes ऐप भी दे सकता है. साथ ही कस्टमर्स को tvOS 16 भी मिलेगा, जिसको लेकर उम्मीद है कि कंपनी इस बार अपने TV सॉफ्टवेयर में स्प्लिट व्यू और SharePlay फीचर जोड़ेगी.
साथ ही कंपनी इस इवेंट में नए सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर भी लॉन्च कर सकती है. जहां M2 चिप से लैस नए MacBook Air और MacBook Pro पेश हो सकते हैं. इसके साथ ही एप्पल हमें अपने मिक्स्ड रिऐलिटी हेडसेट की झलक भी दिखा सकता है.
04:40 PM IST