Apple का स्पेशल इवेंट, 30 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं नए iMac और Macbook Pro
Apple special Scary Event: इस खास इवेंट में कंपनी Macbook, iPad से लेकर कई गैजेट्स लॉन्च कर सकती है. ये डिवाइस Snappier M3 Chip से लैस हो सकती हैं. जानिए कब-कहां कैसे देखें LIVE Event.
Apple special Scary Event: Apple ने स्पेशल 'Scary Fast' इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट को महीने के अंत यानी 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ऐसी चर्चा है कि इस खास इवेंट में कंपनी Macbook, iPad से लेकर कई गैजेट्स लॉन्च कर सकती है. ये डिवाइस Snappier M3 Chip से लैस हो सकती हैं. आइए जानते हैं इवेंट की टाइमिंग से लेकर लॉन्चिंग तक की डीटेल्स.
कब-कहां, किस समय होगा इवेंट? (How to Watch Apple event LIVE)
इस इवेंट का आयोजन 31 अक्टूबर की सुबह-सुबह 5:30 बजे किया जाएगा. इसे लोग Apple की ऑफिशियल साइट Apple.com, YouTube हैंडल पर या फिर Apple TV के ऐप पर देख सकते हैं. (Apple Event LIVE Streaming) इस इनवाइट के कवर में एक फाइंडर- स्टाइल फेस है, जो केवल MacOS पर उपलब्ध है. इसका मतलब साफ है कि कंपनी नया MacBook लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने कोई ने इससे जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, जून के महीने में एप्पल ने M2 Chip से लैस MacBook Air पेश किया था, जिसकी कीमत 1,34,900 रुपये है. अब 13 इंच के MacBook Air में इसी प्रोसेसर के साथ अपग्रेड देखने को मिल सकता है. इसको लेकर कंपनी 2 नवंबर को कॉल कर सकती है.
Apple AI Push
Apple की तरफ से इस बार कई बड़ी और खास अनाउंसमेंट्स की उम्मीद की जा सकती हैं. iPhone बनाने वाली कंपनी इस बार टेक कंपनियों के साथ मिलकर AI Technology पर काम कर सकती है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन दिनों iPhone, Mac और अन्य प्रोडक्ट्स को डेवलप करने के लिए कई Generative AI फीचर्स पर काम कर रही है.
iMac में होगा नया Chipset
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इवेंट में नए मैकबुक प्रो के साथ एक नया 24 इंच का iMac भी पेश कर सकता है. इसमें एप्पल की नई M3 चिप मिल सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 के फर्स्ड क्वार्टर में M1 iMac लॉन्च होने के बाद से अभी तक इसे अपडेट नहीं मिला है. इसी वजह से कंपनी अब कई अपडेट के साथ पेश कर सकती है. इसके अलावा इवेंट में 13 इंच का MacBook Pro और अन्य हाई लेवल के Pro मॉडल लॉन्च हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:30 PM IST