Apple MacBook Air M2: मैकबुक लवर्स के लिए गुड़ न्यूज़! इस दिन से करा सकेंगे प्री-बुकिंग- जानिए सबकुछ
Apple new MacBook Air M2: अगर आप इसकी प्री-बुकिंग कराना चाहते हैं, तो वो आप 8 जुलाई यानी कल से करा सकते हैं. कंपनी की तरफ से 8 जुलाई के ही लैपटॉप के प्री-ऑर्डर्स लिए जाएंगे.
Apple new MacBook Air M2: मैकबुक लवर्स के लिए अच्छी खबर है. अब वो वक्त दूर नहीं, जहां उनके हाथ उनका मोस्ट अवेटेड MacBook Air लगने वाला है. यूएस बेस्ड टेक जायंट एप्पल (Apple) ने बुधवार को अनाउंस कर बताया कि 8 जुलाई से M2 Chip और MacBook Air की प्री-बुकिंग शुरू हो रही है. कंपनी की तरफ से दुनियाभर के कस्टमर्स तक 15 जुलाई को ये डिलीवर होना शुरू हो जाएगा. बता दें एप्पल की तरफ से जून में आयोजित WWDC 2022 इवेंट में इस लैपटॉप को लॉन्च किया गया था.
MacBook Air M2 (2022) की कीमत और उपलब्धता
MacBook Air M2 4 कलर ऑप्शंस...Midnight, Starlight, Silver और Space Grey के साथ उपलब्ध होगा. यूजर्स Apple MacBook Air M2 की खरीददारी 1,19,900 रुपए, 1,09,900 रुपए में कर सकते हैं. M2 चिप पर चलने वाला ये लैपटॉप 15 जुलाई से ऐप्पल इंडिया (Apple India) के ऑनलाइन स्टोर (Apple India Online Store) और एप्पल के ऑफिशियल रीसेलर्स से खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप इसकी प्री-बुकिंग कराना चाहते हैं, तो वो आप 8 जुलाई यानी कल से करा सकते हैं. कंपनी की तरफ से 8 जुलाई के ही लैपटॉप के प्री-ऑर्डर्स लिए जाएंगे. (Pre-Order) इसकी शुरुआत शाम 5:30 बजे से होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
MacBook Air M2 (2022) की स्टोरेज
MacBook Air M2 इसके बेस मॉडल में आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया जा रहा है. इस मॉडल में 8-कोर सीपीयू और एक 8-कोर जीपीयू शामिल है. इसे आप 24GB RAM और 2TB स्टोरेज तक अपग्रेड भी कर सकते हैं. इसके हाई-एंड मॉडल में 8-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपीयू मिल रहा है.
MacBook Air M2 (2022) के फीचर्स
MacBook Air M2 की डिजाइन की बात करें, तो ये पिछले मॉडल से काफी हटकर है. इसका फ्लैट फ्रेम MacBook Pro मॉडल्स जैसा है और इसके डिस्प्ले में ऊपर एक वाइड नॉच भी है. इसमें दिए M2 चिप का दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस 18% ज्यादा तेज है और GPU 35% ज्यादा पावरफुल है. इसमें आपको 13.6-इंच का लिक्विड-रेटिना डिस्प्ले, 500nits की पीक ब्राइटनेस और एक अपग्रेडेड 1080p का वेबकैम दिया जा रहा है.
इस लैपटॉप में दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं और एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जा रहा है. 8-कोर जीपीयू वेरिएंट 30W के चार्जर के साथ आएगा जबकि 10-कोर जे पीयू वेरिएंट में आपको 35W का यूएसबी टाइप-सी अडैप्टर दिया जा रहा है. इसे आप 67W के यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जर में भी अपग्रेड कर सकते हैं. कंपनी का यह दावा है कि एक बार चार्ज करके इसे 18 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
06:09 PM IST