iPhone 15 Pro: धांसू कलर ऑप्शन में आ सकता है iPhone 15 Pro, एप्पल यूजर्स को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज
iPhone 15 Pro colour leaks: एप्पल का iPhone 15 Pro का आईफोन यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. अब फीचर्स के बाद फोन के कलर से जुड़ी एक अहम लीक सामने आई है. जानिए किस कलर में आ सकता है ये फोन.
iPhone 15 Pro colour leaks: स्मार्टफोन कंपनी एप्पल के आईफोन 15 प्रो का इंतजार iOS के यूजर्स बेसब्री से कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर में एप्पल का आईफोन 15 प्रो लॉन्च हो सकता है. इससे पहले iPhone 15 प्रो के कई फीचर्स लीक हुए थे. अब इस फोन के कलर को लेकर अपडेट आई है. लीक्स के मुताबिक नया आईफोन 15 प्रो नए डार्क ब्लू कलर में आएगा. एप्पल हब ने Macrumors के हवाले से ट्वीट किया है.
iPhone 15 Pro colour leaks: पहले भी देखा जा चुका है ये शेड
एप्पल ने अभी ये पुष्टि नहीं किया है कि iPhone 15 Pro Max के नीले रंग में आएगा या नहीं. लीक के मुताबिक नया ब्लू शेड आईफोन 12 प्रो मॉडल में पहले भी देखा जा चुका है. फोन के दूसरे रंग के ऑप्शन में सिल्वर, स्पेस ग्रे, स्पेस ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे शेड शामिल हो सकते हैं. इसके अलाव लीक्स में स्मार्टफोन के ब्रश फिनिश दिखाया गया है. ये टाइटेनियम मेटरियल की तरफ भी संकेत करता है. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये टेस्टिंग यूनिट भी हो सकता है.
iPhone 15 Pro colour leaks: मिल सकता है बेहतर बैटरी बैकअप
रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक आईफोन 15 में 3,877mAh और आईफोन 15 प्लस में 4,912 mAh बैटरी होगी. आईफोन 15 प्रो में 3,650 mAh बैटरी होगी. आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4,852mAh बैटरी होगी. कयासों के मुताबिक आईफोन 15 सीरीज में 18 फीसदी ज्यादा बड़ी बैटरी यूनिट्स होगी. इसका चिपसेट भी ज्यादा प्रभावशाली और टाइटेनियम का फ्रेम हो सकता है. iPhone 15 सीरीज में टाइप सी पोर्ट हो सकता है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
iPhone 15 Pro colour leaks: होंगे ये तीन शानदार फीचर्स
iPhone 15 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल्स में 'डायनामिक आइलैंड' (Dynamic Island) फीचर होगा. इसका मतलब है कि इन फ्लैगशिप फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन होगा. iPhone 15 सीरीज के रियर में 48MP का कैमरा होगा, जैसा कि हमने iPhone 14 Pro मॉडल पर देखा है. आईफोन 15 में Apple के लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा.
04:08 PM IST