प्रो मॉडल्स की तरह 48MP कैमरा से लैस होगा Apple iPhone 15 और 15 Plus, जानिए संभावित फीचर्स
Apple iPhone 15 Models Camera: iPhone 15 Pro में पावर के लिए A17 Bionic चिप दी जा सकती है. यह डिवाइस USB type-C पोर्ट से लैस होगा. इसमें 5G कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम का Snapdragon X70 मॉडम दिया जा सकता है. जानिए संभावित फीचर्स.
Apple iPhone 15 Models Camera: Apple के iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स को इस साल कभी भी लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि इन मॉडल्स में इस बार प्रो मॉडल्स की तरह 48MP का कैमरा दिया जा सकता है. MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, Haitong International Securities एनालिस्ट Jeff Pu के अनुसार, इन मॉडल्स में 48MP कैमरा दिया जा सकता है, जो 3 स्टैक्ड सेंसर के साथ इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाएगा. आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन डिवाइसेस को सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल एप्पल ने iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 48MP कैमरा लेंस दिया था. (iPhone 15) यूजर्स इस लैंस से 48MP के ProRAW फोटोज क्लिक कर सकते हैं. इससे इमेज क्वालिटी काफी बेहतरीन आती है.
दिखेंगे दमदार कैमरा अपग्रेड्स
बता दें, पिछले साल iPhone 14 और iPhone 14 Plus ने फैंस को काफी निराश किया था. यह दोनों ही मॉडल्स 12MP कैमरा के साथ लॉन्च हुए थे. लेकिन इस साल उन्हीं फैन्स को तगड़ा सरप्राइज दिए जाने की प्लानिंग है. इस साल कंपनी आइफोन 15 और 15 प्लस मॉडल में 48MP का कैमरा दे सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस वक्त केवल iPhone 14 Pro मॉडल्स में ही 48MP का कैमरा दिया जाता है.
इन फीचर से लैस हो सकता है डिवाइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 15 Pro में पावर के लिए A17 Bionic चिप दी जा सकती है. यह डिवाइस USB type-C पोर्ट से लैस होगा. इसमें 5G कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम का Snapdragon X70 मॉडम दिया जा सकता है.
कैमरा और अन्य फीचर
अपकमिंग आईफोन 15 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 48MP का मेन लेंस होगा. लेकिन अभी तक अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है. वहीं, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और लोकेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
एप्पल की मार्च क्वार्टर में इतनी हुई बिक्री
कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बताया कि एप्पल ने मार्च क्वार्टर में इस साल $51.3 बिलियन iPhones की सेल की है. ये कंपनी और iPhone 14, 14 Plus के लिए रिकॉर्ड है. यूजर्स को इन मॉडल्स में सबसे ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और एडवांस कैमरा ने अट्रैक्ट किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:10 PM IST