Apple लवर्स के लिए खुशखबरी! उम्मीद से पहले ही दस्तक दे सकता है iPhone 14- पढ़ें पूरी डीटेल
Apple iPhone 14 launch: एक रिपोर्ट के मुताबिक, $1,099 (87439.96) कीमत के साथ iPhone 14 Pro, $1,199 (95396.28) के साथ iPhone 14 Pro Max पेश हो सकता है.
Apple iPhone 14 launch: एप्पल जल्द ही अपने फैंस को नया और लेटेस्ट आईफोन लॉन्च कर सरप्राइज करने आ रहा है. कंपनी इस साल 6 सितंबर को अपने 4 आईफोन्स लॉन्च करेगी. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. एक लेटेक्स रिपोर्ट के अनुसार ये खुलासा हुआ है कि कंपनी Apple Watch सीरीज 8 और 10th Gen का iPad एप्पल इवेंट (September) में लॉन्च कर सकती है.
iPhone 14 सीरीज की पहली सेल
एक पॉपुलर टिप्सटर Max Winebach की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 सीरीज की इंडिया और ग्लोबली पहली सेल 16 सितंबर से यानी लॉन्च इवेंट के 10 दिन बाद से शुरू होगी. इसके साथ ही, Bloomberg’s Mark Gurman की एक रिपोर्ट बताती है कि एप्पल iPhone 14 और Watch Series 8 के लिए pre-recorded video पेश कर सकता है.
iPhone 14 सीरीज की संभावित कीमत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, $1,099 (87439.96) कीमत के साथ iPhone 14 Pro, $1,199 (95396.28) के साथ iPhone 14 Pro Max पेश हो सकता है. इससे पहले एक रिपोर्ट में सामने आया था कि कंपनी अपने iPhone 13 mini को Max वर्जन के साथ रिप्लेस कर सकती है, जिसके दाम में $300 (23868.96) का इजाफा कर सकती है. लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट बताती है कि अपकमिंग आईफोन 14 सीरीज कई सारे बदलाव जैसे कि नई डिजाइन, प्रो मॉडल, बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ आ सकते हैं. iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की डिस्प्ले इस बार काफी बड़ी हो सकती है, जिसका कैमरा मॉड्यूल भी बदल सकता है.
सेल्फी कैमरा में होगा बदलाव
MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन का रियर कैमरा हमेशा यूजर्स को अट्रेक्ट करता है. लेकिन इस बार कंपनी iPhone 14 के फ्रंट कैमरा की इमेज क्वालिटी और कैपेबिलीटी को बदल सकती है. इस बार आईफोन 14 सीरीज के selfie camera में "high-end" कैमरा सिस्टम दिया जाएगा. साथ ही इस सिरीजी में ऑटोफोकस कैपेसिटी और ƒ/1.9 वाइडर अपर्चर मिलेगा, जो कि आईफोन 13 में इसकी तुलना में ƒ/2.2 है.
04:56 PM IST