BUMPER OFFER- ₹21,000 सस्ता मिल रहा है iPhone 13 Pro Max, जानिए कहां करें डील क्रेक
Apple iPhone 13 Pro Max price Drop: आईफोन के दीवानों को बंपर ऑफर मिल रहा है. iPhone 13 Pro Max पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर हुआ है. आपको इसकी कुल कीमत पर 21 हजार रुपए की बड़ी छूट मिल रही है. तो आइये जानते हैं कहां से ले सकते हैं सस्ता iPhone 13 Pro Max.
Apple iPhone 13 Pro Max price Drop: भारतीय आईफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अगर आप एप्पल (Apple) के आईफोन 13 प्रो मैक्स (Apple iPhone 13 Pro Max) को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा समय है. भारतीय बाजार में मौजूद Apple iStore पर iPhone 13 Pro Max पर 21,000 रुपए तक की छूट (Apple iPhone 13 Pro Max on huge Discount) मिल रही है.
कैसे और कहां करें खरीदारी
आईस्टोर्स के मुताबिक, 128GB वाले मॉडल की ओरिजनल कीमत 1,29,900 रुपए है, जिसे आप डिस्काउंट के बाद 108, 900 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, एप्पल स्टोर्स आपको 3,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर दे रहा है. साथ ही आप 18,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं. लेकिन एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने आईफोन की कंडीशन पर निर्भर करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Apple iPhone 13 Pro Max की स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आईफोन 13 प्रो मैक्स में एक 6.7-इंच का पैनल है, जो कि प्रो टेक्नोलॉजी से लैस है. ये स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को कॉन्टेंट के हिसाब से 10Hz से 120Hz तक एडजस्ट कर सकता है. यह OLED HDR पैनल 1200 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं.
13 Pro Max में 5nm A15 Bionic चिप लगी हुई है, जो 5-कोर GPU के साथ आता है. आईफोन प्रो मैक्स के बैक पर तीन कैमरे उपलब्ध हैं. जिनमें एक वाइड 12MP सेंसर है, जो f/1.5 अपर्चर और 1.9 माइक्रोन साइज का है. यहां पर एक f/1।8 अपर्चर वाला अल्ट्रावाइड लेंस भी है जो नए 6-एलिमेंट से लैस है. तीसरा कैमरा एक टेलीफोटो लेंस है जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है.
कंपनी ने बताया था कि प्रो मॉडल पहले से बेहतर नाईट मोड के साथ आते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि 13 Pro और 13 Pro Max नए Cinematic Video मोड को भी सपोर्ट करेंगे. ये दोनों डिवाइस iOS 15 पर चलेंगे.
04:01 PM IST