Apple iPhone पर बंपर डिस्काउंट, ₹26900 हुई आईफोन की कीमत, दिखा iPhone 14 का तगड़ा असर
Apple iPhone 11 on bumper discount: आईफोन के इन मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट की सेल में भी आप इन सभी मॉडल्स को कम कीमच के साथ खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 11 on bumper discount: अगर आप भी मार्केट में लॉन्च हुए आईफोन 14 के लुक, डिजाइन और फीचर्स प्रभावित होकर आईफोन खरीदना चाहते हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर है. नए iPhone 14 के लॉन्च होते ही पुराने आईफोन की कीमतों में गिरावट आई है. जल्द ही ई-कॉमर्स साइट पर फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सीजन सेल यानी The Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही आप iPhone 11 को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं आईफोन पर मिल रही डील के बारे में.
इन ऑफर्स के साथ खरीदें iPhone 11
iPhone 11 की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 43,900 रुपए है. अगर आपके पास Axis Bank का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो फोन पर 5% तक की छूट पा सकते हैं. वहीं Flipkart pay later से पेमेंट करने पर आपको 1,000 रुपए तक का गिफ्ट कार्ड मिल सकता है. इसे EMI के जरिए भी 1,501 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को खरीदना चाहते हैं, तो मौजूदा फोन के एक्सचेंज पर आपको 17,000 रुपए की बचत होगी. हालांकि एक्सचेंज ऑफर इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल क्या है. अगर एक्सचेंज ऑफर के पूरा फायदे की बात करें, तो आपको आईफोन 11 26,900 रुपए की कीमत के साथ मिल सकता है.
iPhone 13 और iPhone 12 Mini पर तगड़ा डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट के iPhone 13 Series, iPhone 12 mini को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. Apple iPhone 13 की कीमत 49,990 रुपए हैं, लेकिन आप इसे कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने माइक्रो साइट पर इसे टीज किया है. वहीं iPhone 13 Pro की कीमत 89,990 रुपए है, जबकि iPhone 13 Pro Max की कीमत 99,990 रुपए से शुरआत होती है.
फिलहाल iPhone 13 की फ्लिपकार्ट पर कीमत 69,900 रुपए हैं. वहीं प्रो वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए हैं, जबकि iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,26,000 रुपए से शुरू होती है.
इन मॉडल्स पर भी मिलेगी छूट
बाकि आईफोन मॉडल्स पर भी Flipkart Sale में डिस्काउंट मिलेगा. यहां से आप iPhone 12 mini को आप 39,990 रुपये या इससे भी कम में खरीद सकेंगे. वहीं आईफोन 11 के लिए आपको 29,990 रुपए देने होंगे.
iPhone 11 स्पेसिफिकेशंस
6.1 इंच की लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले
रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल
4GB रैम और 64GB स्टोरेज
इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा
f/2.4 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा
इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा
Apple A13 Bionic चिप
3110mAh बैटरी
iOS 13 पर काम करता है
इसकी लंबाई 150.90
चौड़ाई 75.70
मोटाई 8.30
वजन 194 ग्राम है
सेफ्टी के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है
01:37 PM IST