नया Apple iPad Air, iPad mini और iPad लॉन्च के लिए तैयार, जानिए किसमें क्या होने वाला है खास
Apple अपना किफायती iPad लाइनअप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी इवेंट में iPad Air, iPad Mini और बेस मॉडल iPad के डिजाइन में कॉस्मेटिक बदलाव कर सकता है.
iPad Air को M2 चिप और iPad Mini को A16 बायोनिक चिप से जोड़ा जाएगा.
iPad Air को M2 चिप और iPad Mini को A16 बायोनिक चिप से जोड़ा जाएगा.
Apple ने हाल ही में अपना iPhone 15 इवेंट आर्गेनाइज किया था. इवेंट के दौरान कंपनी ने iPhone 15 Series, Watch Series 9 और Watch Ultra 2 लॉन्च की थी. अब कंपनी नया iPad, iPad Mini और iPad लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी कल यानी 17 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. 9टू5 मैक की रिपोर्ट की मानें तो, iPad Air, iPad Mini और बेस मॉडल आईपैड को रिफ्रेश किए जाने की उम्मीद है और कंपनी को जरूरी डिजाइन बदलावों के बजाय अपडेट करने की उम्मीद है. आइए जानते हैं किन प्रोडक्ट्स की होगी एंट्री.
iPad Air को मिलेगा अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, iPad Air और iPad Mini के लिए अपडेट वास्तव में आने वाले हैं. यह रिफ्रेश टैबलेट को नई जनरेशन के एप्पल सिलिकॉन चिप के साथ अपडेट करेगा. iPad Air 6 में कंपनी M2 चिपसेट दे सकती है. इससे इसकी परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, iPad Air को M2 चिप और iPad Mini को A16 बायोनिक चिप से जोड़ा जाएगा.
डिजाइन और डिस्प्ले
नेक्स्ट जनरेशन के iPad pro में पहली बार ओएलईडी डिस्प्ले (OLED) के फीचर होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नए iPad Mini में A16 बायोनिक चिप होनी चाहिए, जो मौजूदा ए15 बायोनिक चिप की तुलना में थोड़ा सुधार पेश करेगी. पहले की रिपोर्टों के मुताबिक, नए iPad Mini में जेली स्क्रॉलिंग समस्या के प्रभाव को संबोधित करने के लिए एक नया डिस्प्ले कंट्रोलर होगा.
TRENDING NOW
बेस मॉडल iPad को आखिरी बार एक साल पहले अपडेट किया गया था. 10वीं जनरेशन का मॉडल एक नया पतला बेज़ल डिजाइन, नए कलर्स और एक टच आईडी साइड बटन लेकर आया है. यह वर्तमान में A14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है. iPad pro लाइनअप वही रहेगा. कंपनी ने मौजूदा iPad Air को 3 साल पहले लॉन्च किया था जिसमें M1 चिप मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:24 PM IST