भेजे गए मैसेज को भी कर सकते हैं एडिट, Apple शुरू कर रहा है यह सर्विस
Apple ने एक पेटेंट को लेकर एप्लीकेशन को जारी किया है, जो से भेजे गए संदेशों को पूरी तरह से एडिट कर सकता है.
Apple ने एक नया पेटेंट दायर किया है, जिससे यूजर्स भेजे जा चुके मैसेज को एडिट कर सकेंगे.
Apple ने एक नया पेटेंट दायर किया है, जिससे यूजर्स भेजे जा चुके मैसेज को एडिट कर सकेंगे.
कई बार हम जल्दी में ऐसे मैसेज अपने साथियों को भेज देते हैं, जिसका उल्टा असर हो जाता है. हालांकि अब कई मैसेंजर ऐप ने इस तरह के मैसेज को डिलीट (Text Message Edit) करने का ऑप्शन दिया हुआ है. लेकिन अब भेजे गए टैक्स्ट मैसेज को भी एडिट करने का ऑप्शन मिलने जा रहा है. हालांकि यह ऑप्शन आई-फोन (iPhone) में मिलेगा.
क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल (Apple) ने आई-मैसेंजर (iMessage) के लिए एक नया पेटेंट दायर किया है, जिससे यूजर्स पहले ही भेजे जा चुके मैसेज को एडिट कर सकेंगे.
यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस (US Patent Office) ने हाल ही में एप्पल (Apple) द्वारा एक नए पेटेंट को लेकर दायर एप्लीकेशन को जारी किया है, जो आई-मैसेंजर (iMessenger) से भेजे गए संदेशों को पूरी तरह से एडिट कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैक रयूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह उस मैसेज को सलेक्ट करके एडिट करेगा, जिसे यूजर्स टच इंटरफेस इनपुट से एडिट करना चाहता है.
पेटेंट ड्राइंग में एक शो एडिट्स बटन (Show Edits) को दिखाया गया है, यह बदलाव की हिस्ट्री को दिखा सकता है.
मैसेज को एक्नॉलेज करना, डिस्प्ले प्राइवेट मैसेज, यूजर्स के बीच सिंक्रनाइज व्यूइंग ऑफ कंटेंट, विदेशी भाषा पाठ का ट्रांसलेट करना और भी बहुत कुछ अन्य नई विशेषताओं में शामिल हैं.
iPhone 12 सीरीज
एप्पल अब अपनी iPhone 12-सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. एप्पल iPhone-12 की कीमत 649 डॉलर से शुरू होगी. यह पहली बार होगा जब कंपनी OLED स्क्रीन वाला आईफोन 999 डॉलर से कम कीमत पर बाजार में आएगा. iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,099 डॉलर तक हो सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
iPhone 12-सीरीज के स्मार्टफोन में 6.1 और 5.4 इंच की डिस्पले लगाई गई है. इनमें OLED पैनल भी दिया गया है. इस सीरीज के फोन 5G सपोर्ट की सुविधा दी गई है.
iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च हो सकते हैं.
08:29 PM IST