Apple ला सकता है पूरी तरह वायरलेस iPhone, अगले साल पेश करेगा एक साथ 5 फोन!
Apple: आईफोन बनाने वाली कंपनी एक साल में एक लॉन्चिंग के बजाए दो बार फोन जारी करने का फैसला ले सकती है.
एप्पल वर्ष 2020 में 6.7 इंच का हाई कैपेसिटी वाला आईफोन लॉन्च कर सकती है. (रॉयटर्स)
एप्पल वर्ष 2020 में 6.7 इंच का हाई कैपेसिटी वाला आईफोन लॉन्च कर सकती है. (रॉयटर्स)
दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Apple) अब पूरी तरह से वायरलेस आईफोन (iPhone) बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है. जाने-माने एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने खुलासा किया है कि एप्पल कंपनी वर्ष 2021 में पूरी तरह से वायरलेस आईफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. मैकरमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुओ ने एक रिसर्च नोट में कहा कि एप्पल अपने हाई और सबसे टॉप मॉडल के बीच अधिक अंतर पैदा करेगी. यह सबसे टॉप मॉडल और आईफोन एएसपी के शिपमेंट (माल लेकर जाने) में फायदा देगा.
इसके अलावा नोट में उन पांच नए फोन का भी जिक्र किया गया है, जिन्हें एप्पल वर्ष 2020 में जारी करेगी. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इसमें 6.7 इंच का हाई कैपेसिटी वाला आईफोन होगा. इसके अलावा 6.1 इंच का आईफोन और एक शुरुआती लेवल का 5.4 इंच का आईफोन होगा. इन सभी आईफोन में सब-6 गीगाहर्ट या एमएम वेव 5जी (5G) को सपोर्ट करेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कुओ को यह भी उम्मीद है कि वर्ष 2020 की शुरुआत में एक आईफोन एसई फोन भी बाजार में उतारा जा सकता है. इसमें 4.7-इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है और अपडेटेड इंटरनल और अपडेटेड सिंगल कैमरा के साथ यह आईफोन-8 के आकार और डिजाइन की तरह हो सकता है.
हाल ही में जे. पी. मॉर्गन की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वर्ष 2021 में एप्पल इस चीज में बदलाव कर सकता है कि वह किस प्रकार से आईफोन जारी करता है. आईफोन बनाने वाली कंपनी एक साल में एक लॉन्चिंग के बजाए दो बार फोन जारी करने का फैसला ले सकती है.
12:00 PM IST