ट्रांसपेरेंसी मोड, बेहतर नॉइस कैंसिलेशन समेत कई फीचर्स से लैस है Airpods Pro Gen-2- जानिए कीमत और खासियत
Apple Airpods Pro Gen-2: एप्पल के इन ईयरबर्ड्स में नॉयस कैंसिलेशन, कस्टम एम्पलीफायर और स्लाइड-कंट्रोल जैसे कई खास फीचर्स उपलब्ध हैं. नीचे जानिए इन फीचर्स से जुड़ी कुछ खास बातें.
Apple Airpods Pro Gen-2: एप्पल ने अपने 'Far Out' इवेंट में कई सारे गैजेट्स उतारे. उनमें से एक हैं Apple Airpods pro Gen-2. इस एयरपॉड्स में क्या है खास, किन फीचर्स से है लैस. यहां जानेंगे सबकुछ. नए AirPods Pro Gen-2 का एप्पल लवर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. इस बार Gen-2 में कुछ खास अपडेट्स शामिल किए गए हैं. एयरपॉड्स प्रो नए फीचर्स और बेहतर नॉयज कैंसिलेशन समेत कई फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं Apple AirPods Pro Gen 2 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ.
Apple AirPods Pro Gen-2 (2022) में क्या है खास?
नए AirPods Pro 2022 में अभी भी सिलिकॉन टिप्स (Silicon tips) हैं और अब एक एडिशनल एक्स्ट्रा स्मॉल ईयर-टिप साइज के साथ आया है, हालांकि आपको अभी भी स्टेम डिजाइन मिलेगा. एप्पल ने मीडिया प्लेबैक के लिए टच कंट्रोल और वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए स्लाइड-कंट्रोल (Slide Control) को थ्रो कर दिया है. अब यूजर्स अपने ईयरबड्स पर नॉर्मल तरीके से वॉल्यूम बदल सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ईयरबड्स H2 चिप की तरफ से संचालित होते हैं जो मूल AirPods Pro की तुलना में दोगुने नॉयज कैंसिलेशन करने जैसी नई सुविधाओं को सक्षम करता है. एक नया लो-डिटोर्शन ऑडियो ड्राइवर भी है और जिसे Apple कस्टम एम्पलीफायर कहता है, कंपनी का दावा है कि यूजर्स को सभी फ्रिक्वेंसी में बेहतर साउंड देग.
ट्रांसपेरेंसी मोड के अलावा, जो यूजर्स को संगीत का आनंद लेते हुए अपने आसपास की दुनिया से अवगत कराता है, एक नया एडेप्टिव ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर को और बेहतर बनाता है और ऐप्पल का दावा है कि नए एयरपॉड्स प्रो पासिंग व्हीकल सायरन, कंस्ट्रक्शन टूल्स और लाउड स्पीकर जैसी आवाज़ों को बेहतर ढंग से बाहर निकाल सकते हैं.
Airpods Pro Gen 2 फीचर्स
पर्सनलाइज्ड स्पाशियल ऑडियो AirPods Pro Gen 2 यूजर्स को किसी भी समर्थित iPhone पर TrueDepth कैमरे का उपयोग करने की अनुमति देता है ताकि वे अपने सिर के साइज और शेप के लिए पर्सनलाइज्ड स्पाशियल ऑडियो का आनंद ले सकें. अन्य विशेषताओं में ऐप्पल डिवाइस के साथ इंस्टेंट पेयरिंग, सिरी के लिए स्टेम-कंट्रोल और विस्तारित बैटरी लाइफ शामिल हैं, जो एप्पल के वादे नए एयरपॉड्स प्रो पर 30 घंटे तक सक्रिय नॉयज कैंसिलेशन के साथ पूर्ण चार्ज पर चलेगा.
नया चार्जिंग केस लाइटनिंग पोर्ट के साथ है, लेकिन अब इसे AppleWatch चार्जर, मैगसेफ़ चार्जर या लाइटनिंग केबल के अलावा क्यूई-प्रमाणित चार्जिंग मैट द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है. चार्जिंग केस भी स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट है और एक बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आता है ताकि इसे खो जाने पर लोकेट किया जा सके. AirPods Pro Gen 2 (2022) की कीमत 26,900 रुपये है और यह 9 सितंबर से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध होगा और स्टोर की उपलब्धता 23 सितंबर से शुरू होगी.
10:38 AM IST