Android स्मार्टफोन यूजर हो जाएं सावधान, ये वायरस ले रहा आपके फोन से स्क्रीनशॉट
Android: ये वायरस जैसे ही Android स्मार्टफोन में आता है, वह यूजर की हर एक्टिविटी का स्क्रीनशॉट लेने लगता है, जिससे यूजर पूरी तरह अंजान रहता है. साथ ही वायरस स्क्रीनशॉट को रिमोट सर्वर पर भी सेंड कर देता है.
कोई भी ऐप हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. थर्ड पार्टी से न करें. (रॉयटर्स)
कोई भी ऐप हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. थर्ड पार्टी से न करें. (रॉयटर्स)
स्मार्टफोन में टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से अपडेट हो रही है, उतनी ही तेजी से स्मार्टफोन पर वायरस अटैक के खतरे भी बढ़ रहे हैं. ताजा मामला एक ऐसे वायरस से जुड़ा है जो Android स्मार्टफोन यूजर के हर एक्टिविटी की स्क्रीनशॉट ले रहा है. इस वायरस का नाम है कॉलरस्पाई. यह वायरस दुनियाभर के एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए इन दिनों खतरा पैदा कर रहा है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, TrendMicro के रिसर्चर्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस वायरस के बारे में जानकारी दी है. उनके मुताबिक यह CallerSpy वायरस यूजर्स का डाटा चुराता है.
यूजर को नहीं चलता है पता
ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी में कहा गया है कि ये वायरस जैसे ही Android स्मार्टफोन में आता है, वह यूजर की हर एक्टिविटी का स्क्रीनशॉट लेने लगता है, जिससे यूजर पूरी तरह अंजान रहता है. साथ ही वायरस स्क्रीनशॉट को रिमोट सर्वर पर भी सेंड कर देता है. इस तरह यूजर का डाटा हैकर्स तक पहुंचने लगता है और हैकर्स इसी डाटा को बाजार में बेच देता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
प्ले स्टोर में नहीं है यह वायरस
एक राहत वाली बात यह है कि TrendMicro के रिसर्चर्स ने कहा है कि फिलहाल यह वायरस गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में नहीं है. इस वायरस का सबसे ज्यादा खतरा इंटरनेट से ऐप डाउनलोड करने पर है.
जब इंटरनेट से APK फाइल डाउनलोड किया जाता है तो इसी दौरान यह वायरस यूजर के फोन में इन्स्टॉल हो जाता है. इससे बचने का तरीका है कि कोई भी ऐप हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. थर्ड पार्टी से न करें.
05:07 PM IST