5-G नेटवर्क शुरू करेगी Airtel, नोकिया देगी 4जी और 5जी सेवाएं
5 जी के लिए बेहद तेज स्पीड सुनिश्चित करने के लिए नेटवर्क तंत्र का आधुनिकीकरण महत्वपूर्ण है. भारती एयरटेल के साथ इसका परीक्षण करने पर विचार कर रही है.
नोकिया ने को कहा कि भारती एयरटेल कंपनी 5जी नेटवर्क के लिए उस के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण करने जा रही है. (Photo-Reuters)
नोकिया ने को कहा कि भारती एयरटेल कंपनी 5जी नेटवर्क के लिए उस के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण करने जा रही है. (Photo-Reuters)
फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी नोकिया ने को कहा कि भारती एयरटेल कंपनी 5जी नेटवर्क के लिए उस के दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण करने जा रही है. नोकिया का कहना है कि उसके तकनीक समाधान से 4 जी और 5 जी, दोनों पीढ़ी की सेवाएं पेश की जा सकती हैं.
नोकिया के भारतीय बाजार प्रमुख संजय मलिक ने बयान में कहा कि 5 जी के लिए बेहद तेज स्पीड सुनिश्चित करने के लिए नेटवर्क तंत्र का आधुनिकीकरण महत्वपूर्ण है. हम भारती एयरटेल के साथ इसका परीक्षण करने पर विचार कर रहे हैं , जो कि 5 जी प्रौद्योगिकी के लिए नेटवर्क तैयार करने में महत्वपूर्ण कदम है.
यह परीक्षण एयरटेल की भारत में हाई स्पीड डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क को तैयार करने की रणनीति का हिस्सा है. नोकिया के एक अधिकारी ने कहा कि परीक्षण शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन वह परीक्षण के लिए उपकरण के साथ तैयार है.
TRENDING NOW
नोकिया ने कहा कि इस परीक्षण से सेवा प्रदाताओं के मौजूदा नेटवर्क के प्रदर्शन में सुधार करने में सक्षम है और तो और कंपनी को 5 जी के लिए अपना नेटवर्क तैयार करने में भी मदद करेगा.
निश्चित उद्देश्य के लिए इस्तेमाल होने वाले इस उपकरण को एंटिना के बीच में लगाया गया है. 5 जी आने के साथ नेटवर्कों को डेटा प्रेषण के लिए भारी क्षमता की जरूरत होगी.
भारती एयरटेल के मुख्य तकनीक अधिकारी (सीटीओ) रणदीप शेखों ने कहा कि विश्वस्तरीय डिजिटल सेवाओं और मोबाइल ब्रॉडबैंक सेवाओं की खपत को पूरा करने के लिए नेटवर्क का उन्नतिकरण भी जरूरी है. नोकिया लंबे समय से हमारा साझेदार है और हम 5 जी की अपनी यात्रा में आगे बढ़ने के लिए उनके समर्थन के तत्पर हैं.
08:29 PM IST