एयरटेल का दिवाली धमाका ऑफर, हर यूजर को मिलेगा 2000 रुपए तक का फायदा
दिवाली के मौके पर टेलीकॉम कंपनियां भी ऑफर की भरमार लाई हैं. एयरटेल ने नया फेस्टिव ऑफर लॉन्च किया है.
दिवाली के मौके पर टेलीकॉम कंपनियां भी ऑफर की भरमार लाई हैं. एयरटेल ने नया फेस्टिव ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर में एयरटेल ने अपने यूजर्स को 2000 रुपए तक का फायदा पहुंचाने का वादा किया है. हालांकि, यह सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगा जो नया 4G स्मार्टफोन खरीदेंगे. एयरटेल ने अपने ऑफर की जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है. एयरटेल के मुताबिक, जो उपभोक्ता नया 4जी स्मार्टफोन खरीदने उसे 2000 रुपए का कैशबैक मिलेगा.
क्या है ऑफर?
एयरटेल ने अपने ग्राहकों को नए 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर 2000 रुपए का कैशबैक ऑफर किया है. यह कैशबैक एयरटेल मोबाइल ऐप 'MyAirtel' के जरिए ग्राहकों के अकाउंट में जमा हो जाएगा. एयरटेल के ऑफर के मुताबिक, ग्राहकों को कैशबैक कूपन के रूप में मिलेगा. यूजर के अकाउंट में 40 कूपन जमा दिए जाएंगे, जिसमें हर कूपन की कीमत 50 रुपए होगी. एयरटेल के मुताबिक, यूजर्स इन डिजिटल कूपन का इस्तेमाल 199 वाले या इससे ऊपर के प्रिपेड रिचार्ज प्लान पर कर सकते हैं. हालांकि, रिचार्ज कराते वक्त ध्यान रखें कि एक बार में एक ही कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे मिलेगा कैशबैक?
ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्रहकों को नए 4जी हैंडसेट में एयरटेल का 4G सिम लगाना होगा. यह सिम 31 अक्टूबर 2018 से पहले लगाना होगा. नए 4जी फोन में एयरटेल की 4G सिम लगाने के बाद आपके अकाउंट में ऑटौमैटिक 2000 रुपए का कैशबैक यानी डिजिटल कूप एड हो जाएंगे. ये सभी डिजिटल कूपन 40 महीने तक के लिए वैध होंगे. एयरटेल की ओर से ग्रहकों को यह कैशबैक ऑफर का लाभ माय एयरटेल ऐप, एयरटेल TV और विंक म्यूजिक के जरिए मिलेगा.
कौन उठा सकता है फायदा?
भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वाणि वेंकटेश का कहना है कि ग्राहक फेस्टिव सीजन में अक्सर अपना मोबाइल अपग्रेड करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने हाल ही में #AirtelThanks प्रोग्राम लॉन्च किया था. हम ग्राहकों से अपील करते हैं कि वो इस आकर्षक ऑफर का फायदा उठाएं. एयरटेल के मुताबिक, जो भी ग्राहक ऑफलाइन या ऑनलाइन 4जी स्मार्टफोन खरीदता है, वह एयरेटल धन्यवाद प्रोग्राम का लाभ उठाने का पात्र होगा.
05:31 PM IST