सरकार की IVRS सर्विस शुरू, फीचर फोन और लैंडलाइन पर भी इस्तेमाल होगा Aarogya setu ऐप
अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स भी आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) का इस्तेमाल कर पाएंगे. सरकार ने अपनी इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम ( IVRS) सर्विस लॉन्च कर दी है. PIB Fact Check ने इस बारें में ट्वीट कर जानकारी शेयर की है.
अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स भी आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) का इस्तेमाल कर पाएंगे.
अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स भी आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) का इस्तेमाल कर पाएंगे.
भारत में फीचर फोन या लैंडलाइन इस्तेमाल करने यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स भी आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) का इस्तेमाल कर पाएंगे. सरकार ने अपनी इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम ( IVRS) सर्विस लॉन्च कर दी है. PIB Fact Check ने इस बारें में ट्वीट कर जानकारी शेयर की है.
#AarogyaSetu IVRS facility launched, to cater to people having feature phone or landline.
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) May 6, 2020
The input provided by the citizen will be processed to send alerts to the citizen on the action to be taken to ensure their safety.
Read here: https://t.co/lUYlQYc7Gm#COVID19 pic.twitter.com/OwwtZkWhWU
अब देश में सभी तरह के फोन यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएगें. जिसके तहत लोगों तक ऐप की रीच बढ़ाने के लिए आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम' शुरू किया गया है. साथ ही केंद्र मंत्रालय की जानकारी के अनुसार ये सर्विस मुफ्त है. जो पूरे देश में हर नागरिक के लिए बनाई गई है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को '1921' नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद वापस फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मुहैया कराने का निवेदन किया जाएगा. अब पूछे जाने वाले सवाल आरोग्य सेतु में कैटेगरी में हैं और दिए गए रिस्पॉन्स पर बेस्ड हैं. सवालों के जवाब के आधार पर यूजर के पास एक SMS आएगा जिसमें हेल्थ से जुड़ी जानकारियां होंगी. हेल्थ के बारे में आगे भी अलर्ट्स आते रहेंगे. साथ ही मोबाइल ऐप की तरह ही यह टोल फ्री सुविधा भी 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर पर रोक पाने के लिए भारत ने ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए अपने आसपास सक्रंमति लोगों के बारे में पता लगाया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Aarogya Setu ऐप में कोरोना से जुड़ी हर चीज की सर्विस मौजूद है. अब इस ऐप में सरकार एक बहुत जरूरी फीचर जोड़ने जा रही है. इस ऐप के जरिए अब यूजर्स फोन करके या फिर वीडियो कॉलिंग के जरिए डॉक्टर से जुड़ पाएंगे. साथ ही घर पर ही जांच भी करा सकेंगे. चेकअप के साथ ही यूजर ऑनलाइन दवाएं भी ऑर्डर कर सकेंगे.
05:04 PM IST