5G स्मार्टफोन्स की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, पहली बार रेस में पीछे रह गए 4G फोन्स- पढ़ें पूरी रिपोर्ट
5G Phone sales Surpassed 4g Smartphone: टेलीकॉम सेक्टर की कई कंपनियां हैं, जो 4G मॉडल्स के साथ कई सारी 5G डिवाइसेस पेश कर रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, कई 5जी फोन्स हैं, जिन्होंने 4जी को रेस में बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
5G Phone sales Surpassed 4g Smartphone: दुनियाभर में 5जी कनेक्टिविटी की चर्चा काफी जोरों से है, लेकिन इसकी सुविधा केवल कुछ ही जगहों पर है. अगर बात करें 5जी स्मार्टफोन्स की, तो उनकी एंट्री हुए कई साल हो गए हैं. लेकिन भारत में अभी भी 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी की एंट्री होनी बाकी है. टेलीकॉम सेक्टर की कई कंपनियां हैं, जो 4G मॉडल्स के साथ कई सारी 5G डिवाइसेस पेश कर रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, कई 5जी फोन्स हैं, जिन्होंने 4जी को रेस में बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
मार्केट रिसर्च फर्म, काउंटरप्वाइंट रिसर्च (Counterpoint Research) के अनुसार, पहली बार 5G स्मार्टफोन्स ने जनवरी के महीने में 4G स्मार्टफोन्स की बिक्री को पीछे छोड़ दिया है. इनमें लिस्ट में पहले नंबर पर चीन, दूसरे पर वेस्टर्न यूरोप और तीसरे पर नॉर्थ अमेरिका का नाम है. आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबली 4जी से ज्यादा 5जी फोन की सेल
काउंटरप्वाइंट रिसर्च की 'ग्लोबल मंथली हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर' रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में स्मार्टफोन्स की बिक्री ग्लोबल लेवल पर 51% तक पहुंच गई और पहली बार 4G स्मार्टफोन्स की बिक्री से आगे निकल गई. रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में सेल होने वाले स्मार्टफोन्स में 84% 5G डिवाइस थे. अगला नम्बर वेस्टर्न यूरोप का है, जहां बिकने वाले 76% स्मार्टफोन्स 5G थे और फिर नॉर्थ अमेरिका आता है, जहां यह आंकड़ा 73 फीसदी रहा.
5G फोन्स में तगड़ा कॉन्पिटिशन
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने 5G सपोर्ट करना शुरू कर दिया है और 5G स्मार्टफोन्स की सप्लाई भी बढ़ी है. देश में स्मार्टफोन ब्रांड लगातार 5G फोन्स को कम कीमतों में पेश करने के लिए आपस में मुकाबला कर रही हैं.
जहां तक वेस्टर्न यूरोप और नॉर्थ अमेरिका की बात है, रिपोर्ट के मुताबिक, यहां iPhone 12 सीरीज के साथ 5G स्मार्टफोन्स पेश करने वाली एप्पल ने दोनों रीजन में अच्छी सेल हासिल की है. ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज ने इन दोनों एरिया में लोगों को 5G पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
12:53 PM IST