Stocks in News: IB Housing, Ashok Leyland समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, खबरों के दम पर दिख सकता है एक्शन
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
HPCL के नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे हैं. कंपनी की आय में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है तो वहीं मुनाफा और मार्जिन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
GCPL के नतीजे अनुमान से काफी कमजोर रहे हैं. कंपनी की आय में तेजी लेकिन मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा मार्जिन में भी हल्की गिरावट है.
Ashok Leyland के नतीजे अनुमान से बेहतर नजर आए हैं. कंपनी की आय में 25 फीसदी का उछाल है तो वहीं मुनाफा 3.7 गुना बढ़ा है और मार्जिन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
💠आज Zydus Lifesciences, Indiabulls Housing Finance और Ashok Leyland समेत कौनसे शेयर फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 20, 2022
🔓किस कंपनी का खुल रहा IPO?
किन कंपनियों के आएं नतीजे?📊
🌀किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स? जानिए #StockInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/lkIyWA81OT
Chambal Fertilizer के नतीजे अच्छे हैं हालांकि कंपनी के मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है. आय में 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल है और मुनाफा भी गिरा है.
Gland Pharma के नतीजे अनुमान से बेहतर हैं. कंपनी की आय में 24 फीसदी की तेजी और मुनाफा भी लगभग 10 फीसदी बढ़ा है लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट देखने को मिली है.
NTPC, Amara Raja, IB Housing Finance, IDFC, Zydus Lifescience के नतीजे आज पेश होंगे.
Hindustan Foods के शेयर पर नजर रहेगी. बोर्ड शेयर विभाजन पर विचार करेगा.
Zydus Lifescience के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार है.
07:45 AM IST