Zomato के शेयरों में आएगी बड़ी बिकवाली? स्टॉक के लिए क्या है नई दिक्कत, क्या करें निवेशक
Zomato Stock Price: रिकॉर्ड हाई से करीब 68 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे इस स्टॉक में आने वाले दिनों में बड़ी बिकवाली आ सकती है. स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Zomato Stock Price: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए काम की खबर है. अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 68 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे इस स्टॉक में आने वाले दिनों में बड़ी बिकवाली आ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्री-ऑफर इक्विटी शेयर कैपिटल पर एक साल का लॉक-इन 23 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है. स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली रही है. 10 मई 2022 को NSE पर स्टॉक ने अपना नया 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लो (50.05 रुपये) बनाया.
जी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर का कहना है, जोमैटो में एक बड़ा सेलऑफ दिख सकता है. दरअसल, जिस भी कंपनी में प्रमोटर कैटेगरी जीरो फीसदी रहती है. यानी, उनकी प्रमोटर कैटेगरी में कोई शेयरहोल्डर नहीं हैं, उनमें यह रूल होता है कि आईपीओ से पहले जो भी इक्विटी शेयर कैपिटल है, वो अलॉटमेंट डेट से अगले एक साल के लिए लॉक-इन पीरियड में चली जाती है. मतलब, जितनी भी प्री-इश्यू शेयर कैपिटल थी, वो एक साल तक जितने भी शेयरहोल्डर हैं, वो बेच नहीं सकते हैं. हालांकि, इसमें कुछ-कुछ छूट है, जिसकी जानकारी कंपनी अपनी आरएचपी में लिख देती है कि इन-इन शेयरहोल्डर्स को छूट है.
कंपनी के कुल प्री ऑफर इक्विटी शेयर 661 करोड़ हैं और करीब 613 करोड़ शेयर अब लॉक इन से बाहर हो जाएंगे. ये 613 करोड़ कंपनी की मौजूदा इक्विटी शेयर का करीब 78 फीसदी है. इसका मतलब कि जो 78 फीसदी शेयर बीते एक साल से लॉक-इन पीरियड में थे, अब वो इससे बाहर हैं. यह कंपनी के मौजूदा शेयर आरएचपी में पेज नंबर 102 पर इसकी जानकारी दी गई है. जोमैटो में जिन निवेशकों का लॉक इन खत्म हो रहा है उनमें Indo Edge, Uber BV, Alipay Singapore, Antfin Singapore जैसे नाम शामिल हैं.
फोकस में #Zomato🥘
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 20, 2022
📈जोमैटो के लिए एक और नई मुश्किल
जोमैटो के शेयरों में आएगी बड़ी बिकवाली❓
🥫🔴#Zomato के शेयर के लिए नई दिक्कतें,अब क्या है - जानिए अरमान नाहर से...@AnilSinghvi_ @ArmanNahar #StockMarket pic.twitter.com/NMMPa757zO
क्या करें निवेशक?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का कहना है, मेरी राय है कि अभी 50 रुपये के लेवल पर भी इस शेयर में हाथ नहीं लगाना चाहिए. स्टॉर्टअप वाले और पीई फंडेड, न्यू ऐज वाली कंपनियों में बहुत सूझबूझ और समझकर निवेश करना चाहिए. अगर आपको पोर्टफोलियो में 5 फीसदी भी ऐसे स्टॉक रखने है, तो उसमें भी आप सभी 10-15 कंपनियों में थोड़ा-थोड़ा निवेश करें. उनमें से एक या दो कंपनी क्लिक करेगी. फिर भी मेरी राय इनसे दूर रहने की है.
रिकॉर्ड हाई से 68% डिस्काउंट पर शेयर
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है और यह अब 68 रुपये के भाव तक सस्ता हो चुका है. इस साल अब तक शेयर में 62 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:18 PM IST