'बाजार आज और कल': करनी है कमाई तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के साथ देखिए नया शो
पैसा कहां लगाना है, कब लगाना है और कौन से शेयर आपकी कमाई करा सकते हैं, यह जानना बहुत जरूरी है. वहीं, बाजार की चाल कैसी रही और आने वाले दिन में कैसी होगी इसकी जानकारी रखना भी जरूरी है.
ज़ी बिज़नेस 18 नवंबर से आपके लिए एक खास शो लेकर आ रहा है.
ज़ी बिज़नेस 18 नवंबर से आपके लिए एक खास शो लेकर आ रहा है.
शेयर मार्केट में पैसा लगाना आसान है. लेकिन, दिनभर बाजार को ट्रैक करने का वक्त कम है. पैसा कहां लगाना है, कब लगाना है और कौन से शेयर आपकी कमाई करा सकते हैं, यह जानना बहुत जरूरी है. वहीं, बाजार की चाल कैसी रही और आने वाले दिन में कैसी होगी इसकी जानकारी रखना भी जरूरी है. लेकिन, दिनभर बिजी रहने के बाद ये सब एक साथ करना मुमकिन नहीं होता. यही वजह है कि खास आपके लिए ज़ी बिज़नेस एक नया कदम बढ़ा रहा है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी आपको बताएंगे कि बाजार का क्या हाल है और अगले दिन कमाई के लिए कहां मौका है.
दिन में बाजार ट्रैक करने का नहीं है वक्त?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 13, 2019
अब ज़ी बिज़नेस रखेगा आपका पूरा ख्याल
देखिए खास शो '#BazaarAajAurKal'
18 नवंबर से शाम 7:26 और 9:26 पर@AnilSinghvi_ @poojat_0211 @iamrakeshbansal @kunalsaraogi @kiran_jadhav_ @SandeepWagle9 pic.twitter.com/SZYZYWm9gD
ज़ी बिज़नेस 18 नवंबर से आपके लिए एक खास शो लेकर आ रहा है. इस शो का नाम है 'बाजार आज और कल'. शो में दिनभर के बाजार की चाल पर चर्चा होगी. वहीं, अगले दिन कौन से शेयरों में आपको पैसा बनाना है. साथ ही किन शेयरों से दूर रहना है, इन सबकी जानकारी मिलेगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी खुद बताएंगे कहां लगाएं पैसा.. क्योंकि हमारा मकसद है कि आपका पैसा बनना चाहिए. तो कमाई की रेस में कहीं आप पीछे न रह जाएं. इसलिए जरूर देखिए 18 नवंबर से शाम 7:26 बजे और 9:26 बजे सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर 'बाजार आज और कल'.
01:03 PM IST