नवरात्रि के '9 रत्न': शेयर जो चमकाएगा 'किस्मत', कराएगा आपकी जबरदस्त कमाई
कंपनी की आगे की प्लानिंग काफी मजबूत है. कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार की योजना पर फोकस कर रही है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है.
नवरात्र में दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है और इसी से जोड़ते हुए ज़ी बिज़नेस ने चुना है HDFC AMC.
नवरात्र में दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है और इसी से जोड़ते हुए ज़ी बिज़नेस ने चुना है HDFC AMC.
'नवरात्रि के 9 रत्न' सीरीज का दूसरा शेयर बेहद काम का शेयर है. ये शेयर जिसके भी पोर्टफोलियो में शामिल होगा, उसकी किस्मत चमक उठेगी. ये शेयर आने वाले समय में आपकी मोटी कमाई कराएगा. कुल मिलाकर नवरात्रि में खरीदा गया ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में घाटे का विनाश कर देगा. नवरात्र में दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है और इसी से जोड़ते हुए ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने दूसरे शेयर चुना है HDFC AMC. देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है.
क्यों बेहतर है ये कंपनी?
HDFC AMC का पैरेंटेज काफी मजबूत है. ये HDFC लिमिटेड, स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट की JV कंपनी है. कंपनी के पास 16 फीसदी का मार्केट शेयर है और लगातार इसे बढ़ाने पर फोकस है. 32000 करोड़ से ज्यादा का मार्केट कैप भी कंपनी की सबसे बड़ी ताकत है.
क्या है आगे की प्लानिंग?
कंपनी की आगे की प्लानिंग काफी मजबूत है. कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार की योजना पर फोकस कर रही है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है. 65000 से ज्यादा का मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क. कंपनी लगातार डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने के लिए टियर-2, टियर-3 शहरों पर फोकस कर रही है.
#Navratri के #NavratnShare, जानिए कैसे #HDFCBank लाएगा आपके पोर्टफोलियो में समृद्धि @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/yyWB96RWwb
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जबरदस्त मुनाफे वाली कंपनी
HDFC AMC का सबसे मजबूत पार्ट है उसका मुनाफा. पिछले चार साल में मुनाफा दोगुना हुआ. वित्त वर्ष 2016 में कंपनी 478 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था. वहीं, वित्त वर्ष 2019 में यह बढ़कर 931 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. देश की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली म्यूचुअल फंड कंपनी है. जून के अंत तक कंपनी के पास 3.56 लाख करोड़ के AUM हैं.
ब्रोकिंग हाउसेस भी बुलिश
मजबूत पैरेंटेज, मजबूत फंडामेंटल और मजबूत कैश फ्लो से लगातार निवेश बढ़ रहा है. मॉर्गन स्टेनली ने हाल ही में शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है. मॉर्गन स्टैनली ने शेयर के लिए 3365 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है. मौजूदा CMP 2800 रुपए है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि खरीदारी करके चलना चाहिए आने वाले समय (लॉन्ग टर्म) में करीब 50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
02:10 PM IST