Zee Business BSE Bull run 2020: मास्टर शेफ विकास खन्ना से जानिये हेल्थ को लेकर पते की बात
Zee Business BSE Bull run 2020: विकास को इतनी सुबह इतनी बड़ी तादाद में लोगों के आने को लेकर काफी खुशी भी हो रही थी और हैरानी भी. उन्होंने कहा कि हमें फिटनेस और हेल्थ पर खास तौर पर ध्यान देनी चाहिए.
जी बिज़नेस (#Zee Business) BSE के साथ #BSEBullrun का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. (जी बिजनेस)
जी बिज़नेस (#Zee Business) BSE के साथ #BSEBullrun का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. (जी बिजनेस)
ज़ी बिज़नेस बीएसई बुल रन 2020 (#ZeeBusiness #BSEBullRun 2020) के 12 जनवरी को होने वाले बेहद खास मौके पर अलग-अलग क्षेत्र की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया. जाने-माने मास्टर शेफ विकास खन्ना ने भी इस इवेंट में भाग लिया. विकास को इतनी सुबह इतनी बड़ी तादाद में लोगों के आने को लेकर काफी खुशी भी हो रही थी और हैरानी भी. उन्होंने कहा कि हमें फिटनेस और हेल्थ पर खास तौर पर ध्यान देनी चाहिए.
उन्होंने लोगों से अपील की कि अच्छी अच्छी सेहत के लिए देरी से खाना न खाएं, खाना खाने के तुरंत बाद न सोएं. ये शरीर के लिए खतरनाक होता है. जब भी खाना खाएं तो उसके बाद थोड़ा टहलने की कोशिश करें. यह काफी फायदेमंद होता है. विकास ने बताया कि पूरी रात मेरी मास्टर शेफ की शूटिंग थी, मैं वहीं से सीधे यहां आया हूं.
#ZeeBusiness #BSEBullRun | अच्छी सेहत के लिए लेट खाना न खाएं, खाना खाने के तुरंत बाद न सोएं ये शरीर के लिए खतरनाक: मास्टर शेफ विकास खन्ना#HumFitTohIndiaFit #FitRahoHitRaho #BSEBullRun2020 #Mumbai @AnilSinghvi_ @BSEIndia @ashishchauhan @TheVikasKhanna pic.twitter.com/56TG6wuf96
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2020
जी बिज़नेस (#Zee Business) BSE के साथ #BSEBullrun का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें 17 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह आयोजन सिर्फ मुंबई में ही आयोजित नहीं किया गया था बल्कि #Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने देशभर के लोगों से अपील की थी कि वे अपने क्षेत्र, शहर में हमारे साथ दौड़ लगाएं और उसकी सेल्फी या वीडियो जी बिजनेस के Twitter हैंडिल या FB पेज पर #Zee Business #BSEBullrun हैशटैग के साथ शेयर करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Zee Business BSE Bull run 2020: ज़ी बिज़नेस बीएसई बुल रन 2020 (#ZeeBusiness #BSEBullRun 2020) में पुरुष वर्ग में गुरजंत सिंह विजेता बने. कुल छह किलोमीटर की दौड़ में गुरजंत सबसे आगे रहे.बता दें गुरजंत इंडियन आर्मी से हैं.
11:38 AM IST