Zee Business BSE Bull run 2020: एक्टर सनी सिंह निज्जर और ऐक्ट्रेस सोनाली सहगल ने भी भरा जोश
Zee Business BSE Bull run 2020: जी बिज़नेस (#Zee Business) #BSE के साथ #BSEBullrun का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें 22 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी. (जी बिजनेस)
मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी. (जी बिजनेस)
Zee Business BSE Bull run 2020: ज़ी बिज़नेस बीएसई बुल रन 2020 (#Zee Business #BSEBullrun 2020) के 12 जनवरी को सुबह 6 बजे के इवेंट में हाजारों लोगों के अलावा कई एक्टर और एक्ट्रेस ने भी शिरकत की. इसमें एक्टर सनी सिंह निज्जर (Sunny Singh Nijjar) और ऐक्ट्रेस सोनाली सहग (Sonali Sehgal) भी शामिल हुए. इस इवेंट में लोगों की इनर्जी देखकर ये दोनों कलाकार दंग रह गए. उन्होंने बुल रन इवेंट की तारीफ करते हुए कहा कि इतने सारे लोगों को यहां इतनी सुबह-सुबह देखने के बाद हमारी खुद की इनर्जी बढ़ गई है.
सनी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अगले साल भी इस शानदार इवेंट में जरूर आऊं. ऐक्ट्रेस सोनाली सहगल ने कहा कि मुझे भी फिटनेस में काफी रुचि है, लेकिन कई बार मैं इसपर फोकस नहीं हो पाती हूं, लेकिन अगले साल जब यह बुल रन फिर होगा तो जरूरी आऊंगी.
देखिए #ZeeBusiness #BSEBullRun 2020 पर क्या कहना है एक्टर सनी सिंह निज्जर और ऐक्ट्रेस सोनाली सहगल का...#HumFitTohIndiaFit #FitRahoHitRaho #BSEBullRun2020 #Mumbai @AnilSinghvi_ @BSEIndia @ashishchauhan @mesunnysingh pic.twitter.com/e1ER6GyYxk
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2020
जी बिज़नेस (#Zee Business) #BSE के साथ #BSEBullrun का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें 22 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी. इस इवेंट में भाग लेने के लिए लोगों ने https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराया था. इस शानदार आयोजन में सरकार, बिजनेस घराना, वित्तीय बाजार और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह आयोजन सिर्फ मुंबई में ही आयोजित नहीं किया गया था बल्कि #Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने देशभर के लोगों से अपील की थी कि वे अपने क्षेत्र, शहर में हमारे साथ दौड़ लगाएं और उसकी सेल्फी या वीडियो जी बिजनेस के Twitter हैंडिल या FB पेज पर #Zee Business #BSEBullrun हैशटैग के साथ शेयर करें.
12:12 PM IST