आपका पैसा लूटने वाली फर्जी कंपनियों का पर्दाफाश, ज़ी बिज़नेस का सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन
ज़ी बिज़नेस ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया है कि कैसे एक एडवाइजरी कंपनी के कस्टमर सपोर्ट से लेकर मार्केट एग्जिक्यूटिव तक भोलेभाले निवेशकों को अपने जाल में फंसाते हैं.
ज़ी बिजनेस ने अपने स्टिंग में कई फर्जी एडवाइजरी कंपनियों के नाम का भी खुलासा किया है.
ज़ी बिजनेस ने अपने स्टिंग में कई फर्जी एडवाइजरी कंपनियों के नाम का भी खुलासा किया है.
एक फोन कॉल और आपकी गाढ़ी कमाई को कोई भी लूट सकता है. शेयर बाजार से मुनाफा कमाने का कई एडवाइजरी कंपनियां दावा ठोकती हैं. लेकिन, अब इनका पर्दाफाश हो गया है. भोले-भाले निवेशकों से पैसा लूटने का इनका गोरखधंधा सामने आ चुका है. ज़ी बिज़नेस के सबसे बड़े स्टिंग ऑपरेशन में इनके काले काम का खुलासा हुआ है. ज़ी बिज़नेस ने बिज़नेस चैनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है. इसमें निवेशकों को अलर्ट करने से लेकर फर्जीवाड़ा करने वाली एडवाइजरी कंपनियों को भी आगाह किया गया है. हालांकि, ज़ी बिज़नेस का स्टिंग ऑपरेशन से ईमानदार एडवाइजरी कंपनियों पर सवाल उठाने का कोई मकसद नहीं है.
ज़ी बिज़नेस का स्टिंग ऑपरेशन 'मार्केट माफिया' का पूरा कार्यक्रम आप आज शाम 5.56 बजे ज़ी बिज़नेस चैनल पर देख सकते हैं. ज़ी बिज़नेस हमेशा ही आपके फायदे की बात करता है. वहीं, आपके पैसे को सुरक्षित रखने से लेकर आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करता है. ऐसा ही इस स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से भी किया गया है. दरअसल, पिछले लंबे समय से कई निवेशकों को फर्जी कॉल आते थे, जिसमें मार्केट में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने की गारंटी दी जाती थी. निवेशक झांसे में फंसकर अपनी कमाई गंवा बैठते थे.
ज़ी बिज़नेस ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया है कि कैसे एक एडवाइजरी कंपनी के कस्टमर सपोर्ट से लेकर मार्केट एग्जिक्यूटिव तक भोलेभाले निवेशकों को अपने जाल में फंसाते हैं. ज़ी बिज़नेस के पास इनके कॉल रिकॉर्ड मौजूद हैं. चैनल पर प्रसारित होने वाले इस स्टिंग में आप इन रिकॉर्डिंग्स को सुन सकते हैं और अगर आप भी मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं या फिर लगाते हैं तो आपको भी अलर्ट होने में मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
ज़ी बिजनेस ने अपने स्टिंग में कई फर्जी एडवाइजरी कंपनियों के नाम का भी खुलासा किया है. इसलिए जरूरी है कि आप भी इन कंपनियों की लिस्ट देख लें. इससे आपको भी ऐसे फ्रॉड से बचने में मदद मिलेगी. ज़ी बिज़नेस ने एक-एक करके तीन कंपनियों के एडवाइजर से बातचीत की रिकॉर्डिंग जारी की है. इससे साफ पता चलता है कि ये लोग कैसे निवेशकों को लालच देकर उनसे पैसे ऐंठते हैं. रिकॉर्डिंग सुनने के बाद आपको भी लगेगा कि ये कंपनियों को सच में मुनाफा कमाकर देने का ही काम करती हैं, लेकिन हकीकत यह है कि पैसा लेकर ये कब गायब हो जाएंगी इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है.
ज़ी बिजनेस का पहला खुलासा आज शाम 5.56 बजे प्रसारित होगा. लेकिन, ये तो सिर्फ शुरुआत है. इसकी अगली कड़ी यानी मार्केट माफिया का पार्ट-2 कल प्रसारित होगा.
भोले-भाले निवेशकों को लूटने वालों, अब हो जाओ सावधान!
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 26, 2019
निवेशकों के हित में ज़ी बिज़नेस ला रहा है बिजनेस चैनल का सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन,
ज़ी बिज़नेस पर देखिए (पार्ट-2) कल सुबह 10:26 पर... #MarketMafia पर ट्वीट कीजिए @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/7rfVae7sLS
पार्ट2- को ज़ी बिज़नेस पर सुबह 10.26 बजे देखा जा सकेगा. इसलिए जरूरी है कि आप पूरे स्टिंग ऑपरेशन को सिलसिलेवार तरीके से देखिए. पहला पार्ट आज शाम, दूसरा पार्ट कल सुबह (बुधवार) और तीसरा पार्ट परसो (गुरुवार) को देख सकते हैं.
03:07 PM IST