Jubilant Ingrevia और Bajaj Electricals में करें खरीदारी या बेच दें, ये है एक्सपर्ट की राय
Buy, Sell or Hold: Jubilant Ingrevia और Bajaj Electricals में बुधवार को एक्शन देखने को मिला. इस पर एक्सपर्ट ने अपनी लेटेस्ट राय दी है.
Buy, Sell or Hold: हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार लगातार हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 1200 अंकों की तेज बढ़त देखने को मिली तो वहीं निफ्टी 50, 16300 के लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. सेक्टरों की बात करें तो रियल्टी, एनर्जी, ऑटो और इंडस्ट्रीयल सेक्टर में तेजी और खरीदारी देखने को मिली. वहीं मेटल और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान जो शेयर एक्शन में रहे, उनमें Jubilant Ingrevia और Bajaj Electricals शामिल हैं. बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान Jubilant Ingrevia का शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ तो वहीं Bajaj Electricals के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये शेयर हैं या इन शेयरों में आपने पैसे लगाए हुए हैं, तो पहले जान लीजिए कि एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर क्या राय दी है.
एक्सपर्ट ने दी ये राय
Swastika Investmart Ltd के हेड रिसर्च संतोष मीना ने इन दोनों शेयरों पर अपनी लेटेस्ट राय पेश की है. एक्सपर्ट ने बताया है कि अगर निवेशकों ने इन दोनों शेयरों में दांव लगाया हुआ है तो आगे की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jubilant Ingrevia: Buy
एक्सपर्ट ने बताया कि ठीक ठाक करेक्शन के बाद अब ये शेयर 400 आसपास के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 520 का लेवल इस स्टॉक का इमीडिएट रेजिस्टेंस हो सकता है और 600 का लेवल अगला अहम टारगेट हो सकता है. एक्सपर्ट ने यहां पर खरीदारी की सलाह दी है.
Bajaj Electricals: Hold
एक्सपर्ट का मानना है कि ये काउंटर त्रिकोण फॉर्मूला बना रहा है. ऊपर के लेवल को देखें तो 1200 का लेवल इमीडिएट रेजिस्टेंस हो सकता है और 1400 के लेवल को भी पार कर सकता है. वहीं 920 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:31 AM IST