Hindalco, GAIL और Fine Organic पर क्या है एक्सपर्ट राय, इन शेयरों में बने रहें या निकल जाएं
Buy, Sell or Hold: सोमवार के दिन कई स्टॉक्स फोकस में रहे, जिनमें Hindalco, GAIL और Fine Organics शामिल हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये स्टॉक शामिल हैं तो यहां जानें कि एक्सपर्ट्स इन शेयरों पर क्या राय दे रहे हैं.
Buy, Sell or Hold: आज मंगलवार के दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हो रही है लेकिन सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार (Share Market) में उठापटक देखने को मिली थी और शिवरात्रि से एक दिन पहले शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ था. हालांकि आज महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार बंद है और यहां कोई ट्रेडिंग नहीं देखने को मिल रही है. सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स करीब 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 16800 के लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो मेटल्स, एनर्जी, ऑयल एंज गैस, यूटिलिटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल में खरीदारी देखने को मिली लेकिन ऑटो, बैंक और फाइनेंस स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली. सोमवार के दिन कई स्टॉक्स फोकस में रहे, जिनमें Hindalco, GAIL और Fine Organics शामिल हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये स्टॉक शामिल हैं तो यहां जानें कि एक्सपर्ट्स इन शेयरों पर क्या राय दे रहे हैं.
फोकस में रहे ये शेयर
सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान Hindalco में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, वहीं GAIL India भी 7.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके अलावा अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई के लेवल के पास फ्लैट बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reliance Securities के टेक्निकल एनालिस्ट जतिन गोहली ने इन तीनों शेयरों पर अपनी राय दी है और बताया है कि बुधवार को जब बाजार दोबारा खुलेगा तब निवेशकों को इन शेयरों में क्या करना चाहिए. एक्सपर्ट ने निवेशकों को इन शेयरों पर बने रहने, निकल जाने या होल्ड करने की सलाह दी है.
Hindalco: गिरावट पर खरीदें
एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर अपसाइड का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये शेयर 650 के टारगेट को छू सकता है और धीरे-धीरे 700 रुपए का टारगेट भी हासिल कर सकता है. वहीं 520-510 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यहां 1-2 महीने में पैसा लगाने की सलाह है.
Gail India: 151 के ऊपर खरीदें
एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर के टेक्निकल चार्ट बुल के फेवर में दिखाई दे रहा है. इस स्टॉक में 170 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं. यहां 4-6 हफ्तों के लिए खरीदारी करने की सलाह है.
Fine Organic Industries: गिरावट पर खरीदें
एक्सपर्ट ने जानकारी दी कि पिछले महीने ये शेयर, बुल्स के फेवर में था और यहां 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. यहां गिरावट के साथ खरीदारी करने की सलाह है और खरीदारी के लिए 5000 रुपए का टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:31 AM IST