केमिकल क्षेत्र की इस नंबर 1 कंपनी के शेयर भर देगी आपकी तिजोरी, जानिए कितना होगा फायदा
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा.
कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. (Dna)
कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. (Dna)
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. ऐसी स्थिति में आपको किस शेयर में निवेश करना चाहिए, जो आपको मालामाल कर दे. 'जी बिजनेस' के मार्केट एक्सपर्ट ने '10 की कमाई' में आज जिस शेयर को निवेशकों के लिए चुना है, उसका नाम विनती आर्गेनिक्स है.
Vinati Organics केमिकल क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है. कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेदानी के मुताबिक यह कंपनी इंटरमीडियरी की तरह काम करती है. एक दर्जन से अधिक कंपनियों को केमिकल सप्लाई करती है. सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,000 के ऊपर खुला.
क्या बनाती है कंपनी
यह कंपनी ATBS और IBB केमिकल बनाती है. यह इंटरमीडियरी की तरह काम करता है. इसकी डिमांड कई सेक्टर में है. वाटर ट्रीटमेंट, पेंट, पेपर और केमिकल क्षेत्र में इसका इस्तेमाल होता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट शेयर
कंपनी का ग्लोबल मार्केट शेयर 65% है. यह कंपनी नंबर 1 है. क्योंकि अमेरिकी कंपनी Lubrisol, जो पहले नंबर 1 थी, अपना प्रोडक्शन बंद कर चुकी है. इससे विनती आर्गेनिक्स ग्लोबल लीडर बन चुका है.
मार्कट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने #VinatiOrganics को क्यों चुना आज #10KiKamaai के लिए...@AnilSinghviZEE @s_sedani05 pic.twitter.com/kqwJPB76Yo
— Zee Business (@ZeeBusiness) 27 September 2019
क्या है संभावना
सेदानी के मुताबिक इस केमिकल की डिमांड हर साल बढ़ेगी. इससे कंपनी को हर साल 20% तक वॉल्यूम ग्रोथ मिलेगा. कंपनी की क्षमता 26 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर 40 हजार मीट्रिक टन होने वाली है.
क्या दिया भाव
कंपनी का CMP 2262 रुपए है. सेदानी के मुताबिक इसका लक्ष्य 2800 रुपए है.
01:35 PM IST