Expert Stocks: विकास सेठी के ये दो शेयर करें पोर्टफोलियो में शामिल, मिलेगा दमदार रिटर्न
निफ्टी दिन के सबसे निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरकर 18100 के पार ट्रेड कर रहा है. निफ्टी बैंक इंडेक्स में डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 41500 के अहम स्तरों के पार निकल गया है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बुधवार को भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोर रही. लेकिन बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. निफ्टी दिन के सबसे निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरकर 18100 के पार ट्रेड कर रहा है. निफ्टी बैंक इंडेक्स में डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 41500 के अहम स्तरों के पार निकल गया है. ऐसे में बाजार में कहां मौके बन रहे हैं, तो चलिए जानते हैं सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी की पसंदीदा शेयरों को, जिनसे आपको मिल सकता है दमदार मुनाफा...
किर्लोस्कर ग्रुप की कंपनी पसंद
विकास सेठी को मेटल सेक्टर में Kirloskar Ferrous पसंद है. यह कंपनी किर्लोस्कर ग्रुप की है, जोकि पिग आयरन बनाती है. पिग आयरन में कंपनी का करीब 43 फीसदी हिस्सेदारी है. Ferrous Castings में 21 फीसदी मार्केट शेयर कंपनी की है. ये प्रोडक्ट्स ऑटो, इंजन एंड कंप्रेशर, टेक्सटाइल, पंप में इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में कंपनी ने क्षमता विस्तार भी किया है, जिसका फायदा तिमाही नतीजों में दिखेगा. ISMT नाम की कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी भी ली है. ISMT में हिस्सेदारी के बाद कंपनी घाटे से मुनाफे में आई. उन्होंने बताया कि Kirloskar Ferrous के फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत हैं. कंपनी को दो आयरन ओर माइन भी अलॉट हुए हैं, जिन्हें जरूरी मंजूरी भी मिल चुकी है. शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है. इसीलिए शेयर पर खरीदारी की राय है. निकट अवधि के लिए शेयर पर 275 रुपए का लक्ष्य और 250 रुपए का स्टॉप लॉस है. अगर निवेशक लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियों में शामिल करना चाहते हैं तो इस रखा जा सकता है. आगे भी शेयर में तेजी बरकरार रहेगी.
📊⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से Kirloskar Ferrous और IIFL Finance में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2022
जानिए इस वीडियो में.. @vikassethi_SF| #StocksInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/9XKwVBQ6dB
IIFL Finance पर खरीदारी की राय
TRENDING NOW
उन्होंने NBFC सेक्टर से दूसरा शेयर चुना, जिसमें IIFL Finance पर खरीदारी की राय दी. शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता है. कंपनी 4 सेगमेंट में कारोबार करती है, जिसमें होम लोन, गोल्ड लोन, माइक्रो फाइनेंस और बिजनेस लोन शामिल हैं. कंपनी के ग्रॉस और नेट NPA में कमी देखने को मिली है. शेयर का कैपिटल एडिकेसी रेश्यो भी 22.8 फीसदी है. कंपनी ने हाल ही में एक नया ज्वॉइंट वेंचर किया है. शेयर में ब्लॉक डील भी देखने को मिली, जिससे शेयर में कमजोरी देखने को मिली थी. कंपनी की सब्सिडियरी होम फाइनेंस में अबु धाबी इन्वेस्टमेंट ने 20 फीसदी हिस्सा लिया है. ऐसे में शेयर पर मौजूदा लेवल पर खरीदारी की राय है. शेयर निकट अवधि में 370 रुपए तक जा सकता है. इसके लिए शेयर पर 340 रुपए क स्टॉप लॉस लगाएं.
03:23 PM IST