VIDEO: US Fed ने डराया, अगले हफ्ते क्या संभलेगा बाजार? जानें Triggers और Market Outlook
Share Markets Highlights: बीते हफ्ते बाजार में दो बड़े ट्रिगर्स रहे, ग्लोबल बैंक्स की ओर से इंटरेस्ट रेट हाइक और पहली तिमाही के नतीजे. यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद ग्लोबल बाजारों में तो पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला, लेकिन इंडियन मार्केट्स में सेंटीमेंट्स वीक हुए और प्रॉफिटबुकिंग का माहौल बना रहा.
Share Markets Highlights: शेयर मार्केट्स में बीता हफ्ता एक ऐतिहासिक हफ्ता हो सकता था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. 13 दिनों से लगातार रैली देख रहा डाउ 14वें दिन गिर गया. अगर पॉजिटिव क्लोजिंग होती तो 1897 के बाद यानी 126 सालों का रिकॉर्ड टूट जाता. मार्केट में बीते हफ्ते कुछ खास ट्रिगर्स एक्टिव रहे.
कौन से रहे बड़े ट्रिगर?
बाजार में दो बड़े ट्रिगर्स रहे, ग्लोबल बैंक्स की ओर से इंटरेस्ट रेट हाइक और पहली तिमाही के नतीजे. यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है. यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरें बढ़ाई हैं. इसके बाद ग्लोबल बाजारों में तो पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला, लेकिन इंडियन मार्केट्स में सेंटीमेंट्स वीक हुए और प्रॉफिटबुकिंग का माहौल बना रहा. इंटरेस्ट रेट हाइक के बाद ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली. हफ्ते के अंत तक ग्लोबल बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली और निवेशकों ने बाजार से पैसे निकाले.
तिमाही नतीजों ने डाला असर
पहली तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. हमारे यहां भी और यूएस में भी. इस हफ्ते एक्सिस बैंक, पीएनबी जैसे बड़े बैंकों के रिजल्ट्स आए जो काफी अच्छे रहे. इसके अलावा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG सेक्टर की कंपनियों ने भी मिले-जुले से नतीजे पेश किए हैं.
कमोडिटी मार्केट में था मिक्स्ड रिएक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इक्विटी मार्केट में जहां ओवरऑल एक कमजोरी दिखी, उसी तरह कमोडिटीज़ में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला. क्रूड में उछाल था और ये 83 डॉलर के आसपास था. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 4 पर्सेंट से ऊपर गया है, वहीं डॉलर इंडेक्स 101 के ऊपर पहुंचा था. ग्लोबल मार्केट में सोना 25 डॉलर के आसपास तक गिर गया. जून के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट आई है. चांदी भी ढाई प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान देख रही थी. डॉलर में मजबूती के चलते बेस मेटल्स में गिरावट थी.
अगले हफ्ते क्या होंगे बड़े ट्रिगर्स
अब अगले हफ्ते के ट्रिगर की बात करें तो यूएस फेड ने आगे अभी एक और हाइक के संकेत दिए हैं, जिसपर बाजार का रिएक्शन देखने की चीज होगी. इसके अलावा, अगस्त सीरीज़ शुरू हो चुकी है. पहली तिमाही के नतीजे भी अभी आगे आते रहेंगे. यूएस में जो मैक्रो डेटा आए हैं, वो बाजार को बूस्ट दे सकते हैं. वहां महंगाई गिरी है, जीडीपी का डेटा अच्छा आया है, मंदी का डर खत्म हो रहा है, तो इस फ्रंट पर पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. जुलाई और अगस्त के इंफ्लेशन के आंकड़े भी आने है, जिनका बाजार पर असर देखने को मिलेगा. भारत में बारिश के कारण सब्जियों और कच्चे तेल के दाम बढ़ने से इंफ्लेशन का प्रेशर बाजार पर भी हावी रह सकता है.
देखें VIDEO:
02:13 PM IST